टोंक : भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर जमकर बरसे। उन्होंने पायलट पर अपनी बात से मुकरने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पायलट ने अजमेर में अपनी जन संघर्ष यात्रा के दौरान नौजवानों के छालों की कसम खाकर कहा था कि आरपीएससी में भ्रष्टाचार है, इसको बंद करना चाहिए। लेकिन अब पायलट CWC कमेटी में चले गए हैं। इसलिए उनकी बोलती बंद हो चुकी है।
कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं डिलिट होगी : राजेंद्र राठौड़
उन्होंने गहलोत पर निशाना लगाते हुए कहा कि वे कहते हैं कि हमारा विजन 156 है। कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट होगी। लेकिन मैं कहता हूं कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट ने मिनी मुख्यमंत्री रहते हुए टोंक के लोगों को लूटा है। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से टोंक जिला मुख्यालय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जो अपमान की राजनीति की गई। इन वजहों से मेरा पूरा विश्वास है कि यहां कांग्रेस यहां शून्य पर रहेगी और बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा। सभी सीटों पर बीजेपी को इस बार लोगों का बहुमत मिलेगा। बता दें कि राठौड़ जयपुर से केकड़ी जाते समय टोंक के एक निजी होटल पर रुके। इस दौरान कांग्रेस सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा।कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने किया राठौड़ का स्वागत
टोंक में विश्राम के दौरान राठौड़ का भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा व जिला प्रमुख सरोज बंसल समेत नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर,पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन,चंद्रवीर सिंह चौहान,नरेश बंसल,जिला महामंत्री विष्णु शर्मा सहित कई पदाधिकारियों अन्य मौजूद रहे।from https://ift.tt/3UCViQb
No comments:
Post a Comment