नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में बुधवार रात 1.5 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। एनसीएस की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप रात आठ बजकर 57 मिनट पर आया जिसका केंद्र नोएडा के सेक्टर-128 क्षेत्र में छह किलोमीटर की गहराई में था। सतह पर बमुश्किल 1.5 तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया।एनसीएस ने बताया कि इससे पहले बुधवार को शाम करीब छह बजे उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल क्षेत्र में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 3.4 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया। सुरक्षा को देखते हुए लोग घरों से निकाल आए।
from https://ift.tt/T3noAKS
No comments:
Post a Comment