Thursday, August 3, 2023

राजेंद्र गुढ़ा के पास कुछ तो राज... लाल डायरी और भीलवाड़ा रेप केस पर सतीश पूनिया का बयान

कोटा : प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, लिहाजा नेताओं का लगातार जिलों के दौरे जारी है। इसी क्रम में विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया कोटा पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कई मुद्दे पर अपनी बात रखी। इस दौरान सतीश पूनिया भीलवाड़ा की कोटडी की घटना का जिक्र भी जिक्र किया। यहां गैंगरेप के बाद बालिका की हत्या और उसे भट्टी में जलाने के मुद्दे पर पूनिया ने कहा कि अब पानी सर से ऊपर जा चुका है। निर्भया की बातें पहले खूब हुई थी। लेकिन अब राजस्थान में भी घटनाएं बर्बरता की सभी हदें पार कर रही है। पूनिया ने इस दौरान सरकार को थानागाजी गैंगरेप से अब तक हुई दुष्कर्म की घटनाओं पर घेरा। मणिपुर मामले में पूछे गए सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा किसी भी प्रदेश की, किसी भी मामले में तुलना नहीं की जा सकती। मैं यहां बात सिर्फ राजस्थान की करूंगा। क्योंकि हम यहां रहते हैं। यह कोई एक्सयूज नहीं है कि राजस्थान की सरकार को माफ कर दिया जाए।

मीठा-मीठा गप गप, खारा खारा थू थू

लाल डायरी प्रकरण के बाद आज राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पुलिस पहुंचने के मुद्दे पर भी पूनिया ने अपनी बात रखी। इस दौरान पूनिया बोले कि गहलोत ने गुढ़ा को संकटमोचक कहा था। कांग्रेस की फितरत है, मीठा-मीठा गप गप, खारा खारा थू थू । अब बर्खास्त मंत्री ने सरकार, कानून व्यवस्था, रेप की घटनाओं का उल्लेख करते हुए सदन में कहा तो उनको बर्खास्त कर दिया। इससे पता लगता है उनके पास सरकार का कोई ना कोई राज है। अभी 3 पन्ने सामने आए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अभी धुआं है तो आग भी पक्की होगी। इसका खुलासा प्रमाणिक रूप से कब होगा, यह समय बताएगा।

देवी सिंह भाटी के मुद्दे पर भी रखी बात

देवी सिंह भाटी के नई पार्टी बनाने के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में दो ध्रुवी राजनीति ही 1990 के बाद चल रही है। देश में भी ऐसा ही हो रहा है। साथ ही कहा कि देश में 700 पार्टियां है, जिनमें 70 रजिस्टर्ड भी है। लेकिन राजस्थान में बाइपोलर पॉलिटिक्स ही चल रही है। पूनिया ने आगे कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी।


from https://ift.tt/Dc6qKPs

No comments:

Post a Comment