नई दिल्ली : इंडिगो के शेयर (IndiGo Share) में बुधवार को बड़ी उठापटक देखने को मिल सकती है। इंडिगो एयरलाइन्स की प्रमोटर गंगवाल फैमिली (Gangwal family) बुधवार को एक ब्लॉक डील की तैयारी में है। इसमें गंगवाल फैमिली 3,730 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। हमारे सहयोगी ईटी द्वारा देखी गई एक टर्म शीट से यह जानकारी मिली है। गंगवाल फैमिली ने ब्लॉक डील में 15.6 मिलियन शेयर 2400 रुपये की फ्लोर प्राइस पर बिक्री के लिए रखे हैं। यह कीमत सोमवार को बंद हुई शेयर की कीमत से 5.8 फीसदी डिस्काउंट पर है। मॉर्गन स्टैनली, जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैश इस डील में बैंकर हैं।
गंगवाल फैमिली के पास है 29,218 करोड़ की हिस्सेदारी
इंडिगो एयरलाइंस में गंगवाल फैमिली की 29.72 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, जून 2023 तक कंपनी में कुल प्रमोटर हिस्सेदारी 67.77 फीसदी थी। मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी में गंगवाल फैमिली की कुल हिस्सेदारी की कीमत 29,218 करोड़ रुपये है। वहीं, भारत की इस सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का कुल मार्केट कैप 98,313 करोड़ रुपये था। जून 2022 में गंगवाल फैमिली के पास कंपनी में 36.66 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसके बाद से ही राकेश गंगवाल अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं।5 साल में बेच देंगे सारी हिस्सेदारी
राकेश गंगवाल ने पिछली फरवरी को इंडिगो के बोर्ड से इस्तीफा दिया था और कहा था कि वे अगले 5 साल में अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंडिगो को 3,090 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, 17,160 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ था। यह अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा और राजस्व था। यह उम्मीद से 80 फीसदी अधिक था।2.6 करोड़ लोगों को कराई यात्रा
इंडिगो ने जून तिमाही में 88.6 फीसदी लोड फैक्टर के साथ 2.62 करोड़ यात्रियों को सफर कराया। जून तिमाही के आखिर तक इंडिगो के बेड़े में 316 विमान थे। जून तिमाही में इंडिगो के बेड़े में 12 पैसेंजर एयरक्राफ्ट शामिल हुए थे। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो का शेयर सोमवार को 1.33 फीसदी या 33.50 रुपये की बढ़त के साथ 2548.35 रुपये पर बंद हुआ था।from https://ift.tt/wPWyVJl
No comments:
Post a Comment