Sunday, August 20, 2023

ट्रेन लेट, गर्मी से यात्रियों में बेचैनी... कोटा-पटना एक्सप्रेस में आखिर हुआ क्या जिससे 2 लोगों की जान चली गई?

आगरा: कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को दो यात्रियों की मौत से हडक़ंप मचा हुआ है। इसके साथ 5 लोग गंभीर रुप से बीमार हैं। इनमें एक की तबियत ज्यादा नाजुक बनी हुई है। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बाकियों का इलाज रेलवे डिवीजन के अस्पताल में चल रहा है। सभी यात्री छत्तीसगढ़ से मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक दर्जन से अधिक यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें एक महिला और पुरुष की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 8 घंटे देरी से पहुंची थी।रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले 90 लोगों का दल 16 अगस्त को तीर्थ यात्रा पर दर्शन के लिए निकला था। यात्रियों का दल 17 अगस्त को वाराणसी पहुंच गया। 17 और 18 अगस्त को सभी ने दर्शन किए। इसके बाद 19 अगस्त को वाराणसी से कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन में मथुरा वृंदावन के लिए निकल गए। 90 लोगों दल ट्रेन के स्लीपर क्लास के कोच एस-1 और एस-2 में यात्रा कर रहा था। मथुरा पहुंचने से पहले ही यात्रियों की तबियत बिगडऩे लगी। सूचना पर यात्रियों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतार लिया था। इनमें से 65 साल की महिला कुमारीबाई निषाद की चलती ट्रेन में ही मौत हो गई। दूसरे यात्री रामा निषाद को ट्रेन से उतारते वक्त की चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 7 लोग बीमार हैं, जिन्हें रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से एक व्यक्ति की तबियत नाजुक बनी हुई है, उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। सभी बीमारों का इलाज किया जा रहा है।8 घंटे लेट पहुंची ट्रेनकोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 5.30 का है, लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से 8 घंटे लेट थी। आगरा कैंट पर ट्रेन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पहुंची। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे हेल्पलाइन पर 2.14 बजे सूचना मिली थी। इसके कुछ मिनट बाद ही रेलवे सुरक्षा और स्वास्थ्य टीमें स्टेशन पर पहुंच गईं।स्टील के डिब्बों में पैक था खानाजीआरपी इंस्पेक्टर डीके द्विवेदी ने बताया कि यात्रियों ने कल शाम को खाना बनाया था। इन्होंने चावल और सब्जी बनाई थी। खाना लोगों ने स्टील के डिब्बों में पैक कर लिया था। उन्हें सूचना मिली थी कि खाना खाने के बाद से ही यात्रियों की तबियत बिगड़ गई। आशंका है कि भीषण गर्मी के चलते यात्रियों को डिहाईड्रेशन की समस्या होने लगी थी। जिसमें एक महिला कुमारीबाई निषाद 65 वर्ष और पुरुष रामा निषाद 66 वर्ष की मौत हो गई है। बीमारों का इलाज कराया जा रहा है।


from https://ift.tt/ycvWY4N

No comments:

Post a Comment