छिंदवाड़ा: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में इन दिनों की कथा चल रही है। कथा का आयोजन खुद कमलनाथ ने किया है। छिंदवाड़ा में बागेश्वर बाबा का भव्य स्वागत खुद कमलनाथ और नकुलनाथ ने किया। छिंदवाड़ा में बाबा की कथा को लेकर ने ही सवाल उठाए हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने तंज कसते हुए कहा कि आसाराम बापू भी 'प्लेन' से ही 'छिंदवाड़ा' गए थे। इस ट्वीट के बाद सियासत तेज हो गई है। बागेश्वर बाबा प्लेन से छिंदवाड़ा पहुंचे थे। बाबा के स्वागत के लिए सांसद नकुलनाथ अपने समर्थकों को साथ एयरपोर्ट पर मौजूद थे। आचार्य प्रमोद के इस ट्वीट के बाद अब तरह-तरह की प्रतिक्रिया हो रही है। इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी के बड़े नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के आयोजन को लेकर तंज कसा है। इस ट्वीट के बाद एक बार फिर से कांग्रेस में मतभेद और गुटबाजी सामने आई है। क्या है आसाराम से जुड़ा किस्सा दरअसल, साल 1996-97 में आसाराम बापू पहली बार छिंदवाड़ा आए थे, जहां उन्होंने एक बड़ी कथा की थी। उस समय कथा वाचकों में आसाराम बापू की बहुत डिमांड रहती थी। छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव के लिए कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ मैदान में थीं। बीजेपी ने अल्कानाथ के खिलाफ चौधरी चंद्रभान को टिकट दिया था। ऐसे समय में कमलनाथ अपने हेलीकॉप्टर से आसाराम बापू को छिंदवाड़ा लेकर आए थे। स्टेडियम ग्राउंड में पहली सभा हुई थी। यहां पर आसाराम बापू ने मंच पर कमलनाथ और बीजेपी नेता चौधरी चंद्रभान को बुलाकर आशीर्वाद दिया था। हालांकि इस चुनाव में अल्का नाथ चुनाव जीत गई थीं।कमलनाथ के हेलीकॉप्टर में घूम रहे थे आसारामजब आसाराम बापू कथा करने आए थे तो वे कमलनाथ के हेलीकॉप्टर से ही पहुंचे थे। जहां पर काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। इसी बात को लेकर प्रमोद कृष्णन ने तंज कसा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीजेपी नेताओं के लिए कथा कर चुके हैं। फिलहाल इस ट्वीट को लेकर छिंदवाड़ा की सियासत तेज हो गई है।इसे भी पढ़ें- कमलनाथ ने क्यों नहीं लड़ा था चुनाव1996 में कमलनाथ का नाम हवाला कांड से जुड़ा था। जिस कारण उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। कमलनाथ ने अपनी जगह अफनी पत्नी अल्का नाथ को टिकट दिलवाया था। इस चुनाव में अल्का नाथ भारी मतों से चुनाव जीत गईं थी। हालांकि 1997 के कमलनाथ ने अल्का नाथ से इस्तीफा दिला दिया था। इसके बाद यहां उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में कमलनाथ उम्मीदवार थे। बीजेपी ने सुंदरलाल पटवा को उम्मीदवार बनाया था। इस उपचुनाव में कमलनाथ की हार हुई थी। छिंदवाड़ा संसदीय सीट में ये कमलनाथ की एक मात्र हार थी।
from https://ift.tt/V6Qz9JI
No comments:
Post a Comment