जयपुर : को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गई है। यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो सीएम कौन बनेगा। इसे लेकर पार्टी यह साफ कह चुकी है कि ये जीत के बाद तय किया जाएगा। वही इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। पवन खेड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक बड़ा चेहरा बताया है। उन्होंने CM गहलोत की वकालत करते हुए कहा कि गहलोत हमारे लोकप्रिय नेता है। तो फिर ऐसे में चौथी बार भी उनके सीएम का नारा तो लगेगा ही। खेड़ा ने कहा कि गहलोत इतने जो पॉपुलर नेता है कि उनके विषय में तो कोई सवाल ही नहीं होना चाहिए।
ये सवाल ही नहीं बनता : पवन खेड़ा
जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा से CM फेस को लेकर सवाल किया गया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हां मुख्यमंत्री बैठे हुए होते हैं, वहां चेहरे पर इस तरह सवाल नहीं होते हैं। चेहरे के सवाल तब उठते हैं जब हम विपक्ष में बैठे होते हैं। जब हम यहां सत्ता में बैठे हैं, सरकार है, पीसीसी प्रेसिडेंट आपके सामने है, गहलोत जी का चेहरा आपके सामने है और जो हमारी प्रक्रिया है नेता चुनने की तो ऐसे में वह सवाल नहीं उठता।राजस्थान में इस बार पुराना रिवाज टूटेगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के वापस रिपीट होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि राजस्थान में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार आती है। लेकिन इस बार गहलोत सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों में संतुष्टि देखी गई है। इसके बाद हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस सरकार वापस रिपीट होगी और बरसों से चल रहे इस रिवाज को तोड़कर कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी।पीएम मोदी पर पवन खेड़ा ने किया जमकर हमला
पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि संसद की कार्रवाई में 2 घंटे 13 मिनट तक प्रधानमंत्री का भाषण हंसी और ठिठोली का रहा। इस दौरान मजाक चलता रहा। नारेबाजी चलती रही। एक तरफ मणिपुर में महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं। ऐसे हालत में इस तरह का आचरण दानव मानसिकता नहीं है तो क्या है। उन्होंने मोदी पर निशाना बनाते हुए कहा कि एक तरफ देश का एक हिस्सा पूरा जल रहा है और संसद में खड़े होकर फूहड और हल्के स्तर का मजाक कर रहे हैं।देश को जिम्मेदार प्रधानमंत्री चाहिए
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर कब जाएंगे? क्या मणिपुर में चुनाव होंगे तब प्रधानमंत्री जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जहां देखो वोट मांगने चले जाते हैं। जब चुनाव होते हैं उस वक्त वोट लेने के लिए जाते हैं। लेकिन देश में कोई मुसीबत आती है तो, प्रधानमंत्री का मुंह बंद, फोन बंद और आंखें बंद हो जाती है। ऐसे में देश को एक जिम्मेदार प्रधानमंत्री चाहिए। ना कि एक प्रचार मंत्री।from https://ift.tt/vPGEOJT
No comments:
Post a Comment