नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने लोगों को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से संबंधित एक इमारत के अंदर कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित 'वी20' बैठक में शामिल होने से रोका। रमेश ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'वी द पीपुल, का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित 'वी 20' की बैठक में भाग लेने से लोगों को दिल्ली पुलिस रोक रही है। यह बेहद आश्चर्यजनक है।'उन्होंने कहा है, 'माकपा से जुड़े एक भवन में यह बैठक पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। सड़क पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से पहले मैं सुबह 10:30 बजे प्रवेश करने में कामयाब रहा लेकिन अब बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है।' रमेश ने कटाक्ष किया कि यह 'न्यू इंडिया डेमोक्रेसी' (नए भारत का लोकतंत्र) है। देश के कई अर्थशास्त्री, कार्यकर्ता, पत्रकार और राजनीतिज्ञ राष्ट्रीय राजधानी में 'वी20' बैठक लिए साथ आए हैं।
from https://ift.tt/KChEqn6
No comments:
Post a Comment