जयपुर : देश में लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद सियासी पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथ दिया। पायलट कांग्रेसी नेताओं को तोड़कर बीजेपी में शामिल करवाने को लेकर जमकर बरसे। उन्होंने निशाना बनाते हुए कहा कि अगर आप इतने ताकतवर, इतने कॉन्फिडेंस वाले और इतने मजबूत हो तो, कांग्रेस के नेताओं को तोड़कर अपने में शामिल क्यों कर रहे हो? हमारे लोगों को हमारे में ही रहने दो। पायलट ने एक न्यूज़ चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान सवाल के जवाब पर बीजेपी पर जमकर हमला किया।
आप मजबूत है तो, हमारे लोगों को हमारे में ही रहने दीजिए
अलवर के पूर्व सांसद करण सिंह यादव समेत 18 नेताओं के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में होने को लेकर पायलट से सवाल किया गया। जिसको लेकर पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा अपने को इतनी कॉन्फिडेंस वाली, ताकतवर और मजबूत मानती है तो, कांग्रेस के नेताओं को तोड़कर अपने में शामिल क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी का मैजिक चलता तो, उनकी पार्टी के सिटिंग एमपी एमएलए क्यों बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं? उन लोगों को हमारी कांग्रेस पार्टी में अच्छाई दिखी होगी। तभी ही तो उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की। बता दें कि चूरू लोकसभा सीट के सांसद राहुल कस्वां ने टिकट काटने पर नाराज होकर कांग्रेस ज्वाइन की। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें चूरू लोकसभा चुनाव का टिकट भी दिया।हम लोकसभा चुनाव में अच्छा मुकाबला करेंगे
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का बेवजह इतना मुद्दा बनाया जा रहा है। हालांकि सभी नेताओं की अपनी विचारधारा है। लोकतंत्र में सबको अपनी विचारधारा के अनुसार कार्य करने का हक है। लेकिन उनका यह डिसीजन सही है या गलत? यह तो आने वाले समय में जनता बताएगी। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में बीजेपी के नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। लेकिन इसको लेकर कभी बात नहीं की जाती है। केवल राजस्थान को ही मुद्दा बनाया जाता है। उन्होंने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ अच्छा मुकाबला करेगी।जिसको जाना है, पार्टी छोड़कर जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता-डोटासरा
डोटासरा शनिवार को दो दर्जन कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जो डर गया, सो मर गया। ऐसा कोई इंजेक्शन नहीं है, इसे देखकर हम पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को मनोबल बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि जिसको पार्टी छोड़कर जाना है जाए, ऐसे नेताओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ द्वेष पूर्ण कार्रवाई की जा रही है।from https://ift.tt/HUXcRf6
No comments:
Post a Comment