Saturday, March 30, 2024

क्या आपको पर्सनल लोन लेकर शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए? जवाब हैरान कर देगा

नई दिल्‍ली: कई लोग में निवेश शुरू करने के लिए लेने के बारे में सोचते हैं। इस तरह की सोच से ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट इत्‍तेफाक नहीं रखते हैं। लोन दे रहे बैंक तो खासतौर से इस बात पक्ष में नहीं होते हैं। इसकी एक वजह शेयर बाजार से जुड़ा जोखिम है। पर्सनल होन लेकर लगाया गया पैसा डूब भी सकता है। लेकिन, इस सच से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है कि आज कुछ निवेशक पैसा खत्म होने पर पर्सनल होने के विकल्प को चुनते हैं। क्या यह सही है? क्या वाकई आपको पर्सनल लोन लेकर शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए?अंतिम बात यह है कि अगर आपके पास शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कैश है तो आपको लोन लेने की कतई जरूरत नहीं है। लेकिन, कुछ लोग जो लोन लेकर करते हैं, उन्‍हें इस विकल्‍प में फायदा भी दिखता है। यानी इसके दो पहलू हैं। ऐसे में दोनों पहलुओं को समझना जरूरी है।

ज्‍यादा र‍िटर्न म‍िलने की संभावना

लोन लेकर शेयरों में लगाने वाले लोग इसमें एक सकारात्‍मक पक्ष ज्‍यादा रिटर्न को देखते हैं। शेयरों से मिलने वाला रिटर्न बैंक को दिए जाने वाले ब्‍याज से ज्‍यादा हो सकता है। हालांकि, यह खेल बहुत जोखिम भरा है। कोई भी दावे के साथ यह नहीं कह सकता है कि शेयरों से कितना रिटर्न मिलेगा। यह सबकुछ शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करता है। यह भी सही है कि पर्सनल लोन लेने पर कुछ बैंक और ज्‍यादा पैसा लेने की पेशकश करते हैं। ऐसा इस बात पर निर्भर करता है कि कोई व्‍यक्ति लोन का रिपेमेंट कितनी ईमानदारी से करता है। यह पैसा शेयर निवेश में विविधता लाने में मदद कर सकता है। इससे बाजार के जोखिम को कुछ हद तक घटाया जा सकता है। हालांकि, रिस्‍क फैक्‍टर हमेशा रहता है।

फायदे से ज्‍यादा नुकसान

शेयर बाजार में निवेश के लिए पर्सनल लोन लेने के नुकसान की बात कर लेते हैं। जब शेयर बाजार में निवेश की बात आती है तो मनी मैनेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है। ऐसे में जब आप शेयरों में निवेश के लिए पैसा उधार लेते हैं तो आप मासिक ईएमआई के जरिये नियमित रूप से कर्ज चुकाने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं। इससे आपका वित्तीय बोझ काफी बढ़ सकता है। यह आपको टेंशन दे सकता है। अगर आपके खरीदे गए शेयर खराब प्रदर्शन करते हैं तो यह बोझ और बढ़ जाएगा। इसके उलट शेयर प्रत्याशित प्रदर्शन करते हैं तो भी लोन के ब्याज की भरपाई के लिए उन्‍हें पर्याप्त फायदा पैदा करना होगा। अगर मुनाफा ब्याज को कवर करने से कम हो जाता है तो आप घाटे में जाएंगे। यह घाटा बढ़ता भी जा सकता है। इससे निवेश के लिए लोन लेने का औचित्य खत्‍म हो जाएगा। आपको कभी नहीं भूलना चाहिए कि शेयर मार्केट बाजार जोखिमों के अधीन हैं। केवल वही लोग इस बारे में सोच सकते हैं जिनमें जोखिम उठाने की क्षमता बहुत ज्‍यादा है। शुरुआत कर रहे लोगों को लोन लेकर शेयरों में लगाने की स्‍ट्रैटेजी से बिल्‍कुल बचना चाहिए। ऐसी बहुत सी छोटी बचत स्‍कीमें हैं जिनमें वे निवेश कर सकते हैं।


from https://ift.tt/UP1DnQ6

No comments:

Post a Comment