Thursday, March 21, 2024

भारत ने क्यों की मालदीव की तारीफ? माले पहुंची विदेश मंत्रालय की टीम ने जमकर सराहा

माले: भारत के विदेश मंत्रालय की एक टीम ने गुरुवार को भारतीय रियायती ऋण सुविधा के तहत हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुनर्विकास सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। ये परियोजनाएं विदेश मंत्रालय के विकास साझेदारी प्रशासन (डीपीए) द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिसका उद्देश्य विकासात्मक भागीदारी के जरिये मित्रता को मजबूत करना है। पिछले कई दशकों में भारत ने मालदीव को कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को विकसित करने में मदद की है। विदेश मंत्रालय की टीम का नेतृत्व सुजा के मेनन कर रही हैं, जो विदेश मंत्रालय में डीपीए में संयुक्त सचिव हैं। इससे पहले मंगलवार को डीपीए टीम ने गण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुनर्विकास परियोजना सहित अन्य परियोजना स्थलों का दौरा किया।

भारतीय टीम ने मालदीव में कई स्थानों का किया दौरा

विकास साझेदारी प्रशासन (डीपीए) की टीम ने मालदीव मं कई परियोजना स्थलों का दौरा किया। इसके बाद मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "चौथी भारत-मालदीव लाइन ऑफ क्रेडिट समीक्षा बैठक के हिस्से के रूप में, विदेश मंत्रालय की ज्वाइंट सेकरेट्री के नेतृत्व वाली टीम ने हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुनर्विकास परियोजना और भारतीय रियायती क्रेडिट लाइन के तहत कार्यान्वित बाराह और केला द्वीपों में जल और स्वच्छता परियोजनाओं के तहत उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की।”

भारतीय उच्चायुक्त ने की बैठक की अध्यक्षता

भारतीय उच्चायोग ने कहा, "सोमवार को भारत मालदीव लाइन ऑफ क्रेडिट समीक्षा बैठक में मंत्रालयों के हितधारकों के साथ उपयोगी बातचीत हुई। इस दौरान चालू परियोजनाओं का जायजा लेने और प्रभावी वितरण के लिए उनके कार्यान्वयन को और सुव्यवस्थित करने के लिए सहयोग पर भी चर्चा हुई।" बैठक की सह-अध्यक्षता भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने की और इसमें विदेश मंत्रालय, भारत के एक्जिम बैंक और मालदीव सरकार की एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।


from https://ift.tt/5Ihprz3

No comments:

Post a Comment