Monday, March 4, 2024

मां-बाप के साथ सोई बच्ची को उठा ले गया जंगली जानवर, सुबह गन्ने के खेत में मिला आधा खाया शव

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के शारदानगर क्षेत्र की रहने वाली 6 साल की एक बच्ची की सोमवार सुबह जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दक्षिण खीरी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) संजय बिस्वाल ने बताया कि शारदानगर क्षेत्र के नौधन गांव में रहने वाली छह साल की एक बच्ची रविवार रात अपने माता-पिता के साथ झोपड़ी में सोयी थी। आज सुबह वह झोपड़ी से गायब थी। उसके परिजनों ने जब तलाश की तो उसका आंशिक रूप से खाया हुआ शव पास ही में स्थित गन्ने के खेत से बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और शारदानगर वन रेंज के अधिकारियों को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बिस्वाल ने अज्ञात जंगली जानवर के हमले में बच्ची की मौत की पुष्टि की है। हालाँकि उन्होंने तेंदुए और बाघ जैसे किसी बड़े जानवर के हमले से इनकार किया है। बिस्वाल ने बताया, ''इलाके में तेंदुए या बाघ की मौजूदगी की सूचना नहीं मिली है और न ही हमले के बाद मौके पर उनके पगमार्क मिले हैं। साथ ही हमले का तरीका भी इन जंगली जानवरों से मेल नहीं खाता।''उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि लकड़बग्घे या भेड़िये जैसे किसी अन्य मांसाहारी जानवर ने बच्ची पर हमला किया है। क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए गए हैं ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके।'' पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


from https://ift.tt/4DukhjZ

No comments:

Post a Comment