कोटा : राजस्थान के कोटा शहर में गुरुवार का दिन बीजेपी प्रदेश संगठन के लिए दुखद खबर लेकर आया है। दरअसल, आज जिम में वर्कआउट करने के दौरान बीजेपी के युवा नेता देशराज गुर्जर की अचानक तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बता दें कि कोटा जिले के धर्मपुरा गांव के रहने वाले देशराज गुर्जर का शरीर बहुत हष्टपुष्ट सुडौल था। देशराज को बॉडीबिल्डिंग का बचपन से ही शौक रहा है। देशराज की हेल्थ देख बहुत से लोग उन्हें फॉलो भी करते थे।
ट्रॉली को पीठ के बल खींचते थे : देशराज
देशराज के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जहां वह सामाजिक कार्यक्रम में हजारों की भीड के बीच, दोनों हाथो से मोटरसाइकिल उठाकर करतब दिखाते थे। गांव में ट्रॉली को पीठ के बल खींचते थे। बताया जा रहा है कि देशराज बुधवार को वर्कआउट कर रहे थे। तभी जिम में साइकिल चलाते समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिम से उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए। घंटेभर तक डॉक्टर्स ने बचाने की कोशिश की मगर उनकी तबियत बिगड़ की चली गई। इससे बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बीजेपी ने किया OBC मोर्चा का महामंत्री नियुक्त
देशराज गुर्जर के इस तरह से चले जाने से उनके परिवार के लोग, रिश्तेदार, परिचित, सोशल मीडिया के फॉलोवर काफी शॉक लगा है। भारतीय जनता पार्टी में देशराज पोसवाल सक्रिय कार्यकर्ता थे। उन्हें पार्टी ने bjp OBC मोर्चा का महामंत्री नियुक्त किया हुआ था। देशराज गुर्जर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते थे।from https://ift.tt/LpKuA7o
No comments:
Post a Comment