मुजफ्फरनगर: केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से अधिक धनवान उनकी पत्नी सुनीता बालियान हैं। डॉ संजीव जहां लखपति हैं, वहीं उनकी पत्नी करोड़पति हैं। पांच साल में उनकी पत्नी की संपत्ति में 1.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।गांव कुटबी निवासी केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने भाजपा-रालोद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। शपथ पत्र के मुताबिक 51 वर्षीय डा. बालियान की दो बेटी केतकी और ताज बालियान हैं। डॉ संजीव पर दो मुकदमे हैं।
मंत्री के पास एक भी कार नहीं
डॉ संजीव के चार बैंक खाते हैं, जबकि उनकी पत्नी के नाम तीन बैंक खाते हैं। पत्नी के तीनों खाते करनाल हरियाणा में हैं। सुनीता बालियान के नाम एक कार भी है, जबकि मंत्री के पास कार नहीं है।.30 बोर की पिस्टल
संजीव बालियान के पास 82 ग्राम और सुनीता बालियान पर 549 ग्राम सोने के जेवर हैं। वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री के पास .30 बोर की पिस्टल है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये हैं। दोनों के नाम लाखों रुपये कीमत की कृषि भूमि भी है।ऐनाटोमी में पीएचडी संजीव बालियान
संजीव बालियान वेटेरनरी ऐनाटोमी में पीएचडी हैं। वर्ष 2019 में संजीव बालियान के पास कुल जंगम आस्तिया 19.02 लाख रुपये भी, जबकि वर्तमान में 29.10 लाख रुपये हैं। वहीं, स्थावर आस्तियां पांच साल पहले 8.35 लाख रुपये, जबकि वर्तमान में 10.50 लाख रुपये हैं।मंत्री की पत्नी के पास ज्यादा संपत्ति
इनकी पत्नी पर पांच साल पहले जंगम आस्तियां 96.71 लाख और स्थावर आस्तियां 33.44 लाख थी, जबकि वर्तमान में यह क्रमश: 2.32 करोड़ और 38.50 लाख रुपये है। वर्तमान में बालियान के पास कुल संपत्ति 39.60 लाख रुपये और सुनीता बालियान के पास 2.71 करोड़ रुपये है।from https://ift.tt/FxEtnoB
No comments:
Post a Comment