मुंबई: राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता उदयनराजे भोसले सतारा लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। लेकिन बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम की घोषणा नहीं की है। पिछले हफ्ते उदयनराजे टिकट पाने के लिए दिल्ली में बैठे थे। तीन दिन के इंतजार के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। इसके बाद उदयनराजे के सतारा लौटने पर उनकी ओर से जुलूस निकाला गया। लेकिन अभी तक उन्हें टिकट की घोषणा नहीं की गई है। इसी पर आज से सवाल पूछा गया। सतारा में दौरे के दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।उदयनराजे का नाम लेते ही कॉलर ऊंचामहायुति ने अभी तक उदयनराजे की उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है तो अगर वे आपसे संपर्क करें, तो क्या आप उनसे बात करेंगे? ऐसा सवाल शरद पवार से पूछा गया। शरद पवार ने साफ कहा कि अब ऐसी कोई संभावना नहीं है। पत्रकार ने यह भी कहा कि तो क्या आप भी कॉलर ऊंचा करेंगे? प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने भी अपना कॉलर दिखाया। इससे पत्रकारों को भी हंसी आ गई। सातारकर स्मार्ट हैंशरद पवार ने भी साफ किया कि उदयनराजे अब बीजेपी में हैं। मैंने दो दिन पहले देखा कि सतार शहर ने पूरी सड़क पर उनका स्वागत किया। इसलिए उनके हमसे संपर्क करने का कोई सवाल ही नहीं है। 2019 में उदयनराज के शरद पवार के खिलाफ बगावत करने और उपचुनाव का सामना करने के बाद शरद पवार ने सतारावालों से गलती सुधारने की अपील की थी। क्या आप इस बार भी गलती न करने की अपील करेंगे? ऐसा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सातारकर स्मार्ट हैं। उनसे अपील करने की कोई जरूरत नहीं है।प्रफुल्ल पटेल की कड़ी आलोचनायह बात सामने आई है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2017 में प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामले को बंद कर दिया है। कहा जा रहा है कि अजित पवार गुट ने बीजेपी का समर्थन किया तो प्रफुल्ल पटेल को क्लीन चिट मिल गई। वहीं शरद पवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया। उस वक्त उन्होंने कहा था कि ये अच्छी बात है। जब प्रफुल्ल पटेल हमारे साथ थे तो हम सभी चिंतित थे। लेकिन अब जेल जाने से बेहतर है कि बीजेपी में शामिल हो जाऊं, ऐसा कहा जा रहा है। वह सच होता दिख रहा है।
from https://ift.tt/7pUBjMe
No comments:
Post a Comment