Wednesday, March 6, 2024

Faridabad News: पहली बार दो हज़ार का मुनाफा कराया, फिर ठग लिए साढ़े आठ लाख रुपये

फरीदाबाद: टेलिग्राम पर घर बैठे कमाई का झांसा देकर ठगों ने एक महिला से साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजीव कॉलोनी में रहने वाली विभा ने बताया कि 28 जनवरी को उनकी टेलिग्राम आईडी पर राहुल नाम के व्यक्ति ने मेसेज किया कि घर बैठे निवेश कर कमाई की जा सकती है। उसने उन्हें रेटिंग के बारे में बताया और कहा कि रेटिंग के 10 हजार रुपये से काम करना होगा। इसके बदले तीन से चार हजार रुपये कमीशन मिलेगा। वह उसकी बातों में आ गईं। पहली में लौटाए 12 हजार अगले दिन 10 हजार रुपये लगाए। आरोपी ने उन्हें 12 हजार रुपये वापस कर दिए। इससे अगले दिन यानी 29 जनवरी को रेटिंग के नाम पर 50 हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद उन्होंने दो लाख 10 हजार रुपये जमा करा लिए। 31 जनवरी को 50, एक फरवरी को 22 हजार रुपये और फिर लगातार पैसे जमा कराते रहे। मुनाफे के बारे में पूछने पर आरोपी ऑनलाइन दिखा देते थे कि मुनाफा हो रहा है। एक साथ पैसे और कमिशन मिल जाएगा। वह कुल आठ लाख 50 हजार 599 रुपये ट्रांसफर कर चुकीं। उसके बाद आरोपी उन्हें तरह-तरह का बहाना बनाकर टरकाने लगे। उन्हें निवेश करने की बात कहते थे, लेकिन उन्हें शक हो गया। उन्होंने पैसे भेजने बंद कर दिए, बाद में ठगी का अहसास हुआ। इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंवाए 14 लाख रुपयेफरीदाबाद से सटे पलवल में घर बैठे रुपये कमाने के चक्कर में एक युवक ने करीब 14 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। किठवाडी गांव में रहने वाले नरेंद्र ने बताया कि 28 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर मेसेज आया था कि प्राइवेट कंपनी में पैसे लगाने पर घर बैठे मुनाफा सहित राशि मिलेगी। झांसे में आकर उन्होंने दो बार 10-10 हजार रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। कंपनी की तरफ से 20 हजार रुपये के बदले 33 हजार 410 रुपये अकाउंट में जमा करा दिए गए। इस लालच में आकर पीड़ित ने 13.96 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद आरोपी का नंबर बंद हो गया और मेसेज भी नहीं आए। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जांच अधिकारी देवीसिंह का कहना है कि मोबाइल नंबर और खाता नंबर के आधार पर मामले की जांच की जारही है। पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएगी।


from https://ift.tt/eJ04IEa

No comments:

Post a Comment