Sunday, March 24, 2024

बिहार NDA कैंडिडेट लिस्ट: सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम यहां देखें, वोटिंग डेट समेत

पटना: बिहार की सभी 40 सीटों में से चिराग के हिस्से वाली पांच सीटों को छोड़ दे तो 35 सीटों पर नामों का ऐलान हो चुका है। जेडीयू ने अपने हिस्से की 16 सीटों पर नामों का ऐलान दिन में किया तो रात होते-होते बीजेपी ने अपने हिस्से की 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। होली बाद चिराग पासवान अपने कोटे की पांच सीटों पर नामों का ऐलान करेंगे। इसके अलावा एक सीट पर जीतन राम मांझी तो दूसरे पर उपेंद्र कुशवाहा खुद चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी की लिस्ट में ये हुआ बदलाव

बिहार बीजेपी की लिस्ट में तीन मौजूदा सांसदों का टिकट कटा है। बक्सर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का नाम लिस्ट से गायब है। उनकी जगह पर मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है। नवादा से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। यहां से पहले एलजेपी की टिकट पर सूरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह चुनाव जीते थे। इस बार से सीट बीजेपी के पास आ गई है। जबकि, मुजफ्फरपुर से सांसद रहे अजय निषाद पर इस बार पार्टी ने भरोसा नहीं किया है। उनकी जगह पर दूसरे निषाद, राज भूषण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। सासाराम सुरक्षित सीट से सांसद रहे छेदी पासवान का भी पत्ता इस बार साफ हो गया। बीजेपी ने यहां से शिवेश राम को अपना उम्मीदवार बनाया है।

जेडीयू में कविता सिंह का कट गया टिकट

जेडीयू ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। 16 सीटों पर बारी-बारी से उम्मीदवार के नाम की जानकारी दी गई। जेडीयू की लिस्ट में सीवान से कविता सिंह की जगह इस बार विजयालक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू का भी पत्ता साफ हो गया। गया से विजय मांझी की जगह अब हम के जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे। वहीं, काराकाट सीट से महाबली सिंह की जगह आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा उम्मीदवार होंगे। शिवहर से लवली आनंद को जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है।


from https://ift.tt/faLDgbh

No comments:

Post a Comment