नई दिल्ली: 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में 6.396 अरब डॉलर बढ़ा। यह बढ़कर 642.492 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे एक सप्ताह पहले देश का कुल 10.47 अरब डॉलर की ऊंची छलांग लगाकर 636.095 अरब डॉलर हो गया था। इस तरह पिछले दो हफ्तों में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 16.86 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सिर्फ दो हफ्ते में जितना बढ़ा है पाकिस्तान का कुल रिजर्व भी उतना नहीं है। 15 मार्च को खत्म हुए हफ्ते को करीब 8 अरब डॉलर था। सप्ताह के दौरान इसमें 10.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी इजाफा
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 6.034 अरब डॉलर बढ़कर 568.386 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लिखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।गोल्ड रिजर्व 42.5 करोड़ डॉलर बढ़ा
रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 42.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 51.14 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.276 अरब डॉलर हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 12.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.689 अरब डॉलर हो गई।from https://ift.tt/laKx41O
No comments:
Post a Comment