Monday, July 31, 2023

दिल्ली वाला बिल आज लोकसभा में होगा पेश, NDA और I.N.D.I.A. दोनों रणनीति बनाने में जुटे

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023 ' को पेश करेंगे। 1 अगस्त को लोकसभा में होने वाले कामकाज की बिजनेस लिस्ट में इस विधेयक को शामिल किया गया है। लोकसभा की बिजनेस लिस्ट में विधेयक को शामिल किए जाने के बाद आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो गया है कि सरकार सबसे पहले इस महत्वपूर्ण बिल को लोकसभा में पेश करने जा रही है। ऐसे मंगलवार को लोकसभा में जोरदार हंगामे के आसार हैं। इस विधेयक पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी बनी हुई है। इस बिल को 25 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी। दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े इस विधेयक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चलाई गई देशव्यापी मुहिम और कांग्रेस समेत कई विरोधी दलों के उनके साथ आने के बावजूद सांसदों की संख्या के आधार पर इसका लोकसभा से पारित होना तय है। हालांकि, राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसके बावजूद सरकार के रणनीतिकारों को यह भरोसा है कि वो मानसून के इसी सत्र के दौरान लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी इस बिल को पारित करवा लेगी।

सोमवार को नहीं चल सका प्रश्नकाल

राज्यसभा में सोमवार को भी प्रश्नकाल सुचारू रूप से नहीं चल सका। संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच सोमवार को एक बार फिर जबरदस्त टकराव देखने को मिला। राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही कुछ देर बाद हंगामे के कारण 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। 12 बजे कार्यवाही प्रारंभ होने के उपरांत कुछ देर प्रश्नकाल चला लेकिन हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। प्रश्नकाल के दौरान अभी कुछ ही प्रश्न पूछे जा सके थे कि सभापति में सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने का अवसर दिया। हालांकि, इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष का जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया, जिसको देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

AAP ने राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप सुशील कुमार गुप्ता ने व्हिप जारी किया है। इसमें आम आदमी पार्टी के सभी राज्यसभा सांसदों को 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने को कहा गया है। इससे पहले कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड व अन्य दल भी व्हिप जारी कर चुके हैं। फिलहाल, मणिपुर हिंसा पर चर्चा का मुद्दा राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव का बड़ा कारण बना हुआ है।


from https://ift.tt/JUHXtyI

'UPA के लिए अपने पापों को धोना संभव नही...': PM मोदी ने NDA सांसदों से कहा, 2024 की तैयारी में जुट जाएं

PM Narendra Modi NDA Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आई. एन. डी. आई. ए. अपने अपने स्वार्थ के लिए बनाया गया है, जबकि NDA में I (आई) जोड़ने से ही पूरा इंडिया बन जाता है. पूरा विपक्ष हमसे लड़ रहा है, लेकिन हम देश के लिए काम कर रहे हैं.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/8m1tHGS

सहरसा में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे चार मजदूरों की मौत

सहरसा: बिहार के सहरसा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर चार मजदूरों की मौत दम घुटने से हो गई। वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, महिसरहो गांव में शौचालय टंकी में काम करने घुसे पांच मजदूर और राज मिस्त्री बेहोश हो गए। सभी को बेहोशी के हालत में महिषी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतकों के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

शौचालय टंकी में काम करने गए थे अंदर

परिजनों के अनुसार, पांच मजदूर नवनिर्मित शौचालय टंकी में काम करने अंदर गए थे। इसी दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक मजदूर राजकुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, महिसरहो गांव निवासी कैलाश चौधरी के घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान सोमवार शाम करीब पांच बजे नवनिर्मित शौचालय टैंक में सेंटरिंग खोलने के लिए गृह स्वामी चौधरी राज मिस्त्री और मजदूर के साथ टैंक में घुसे। अंदर जाते ही दम घुटने से सभी लोग बेहोश हो गए। बताया जाता है कि टैंक का दीवार तोड़कर किसी तरह सभी को बाहर निकला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर रूप से पीड़ित है जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतकों में अशर्फी साह, सुशील कुमार, कैलाश चौधरी और शंभू शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आनन-फानन में सभी मजदूरों को महिषी पीएचसी भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। गांव में मातमी सन्नाटा है।


from https://ift.tt/9UoJuh6

Sunday, July 30, 2023

अवमानना के अधिकार को लेकर अदालतों को अतिसंवेदनशील नहीं होना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

नई दिल्ली: ने कहा कि अदालतों को अवमानना के अधिकार का उपयोग करते हुए अतिसंवेदनशील नहीं होना चाहिए और ना ही भावातिरेक में बहना चाहिए। न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने अदालत की अवमानना के मामले में डॉक्टर का लाइसेंस निलंबित करने संबंधी कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार करते हुए उक्त बात कही। पीठ ने कहा, 'न्यायालय ने बार-बार स्पष्ट किया है कि अदालतों को प्राप्त अवमानना का क्षेत्राधिकार केवल मौजूदा न्यायिक प्रणाली के बहुमत को बरकरार रखने के उद्देश्य से है।' न्यायालय ने कहा, 'इस अधिकार का उपयोग करते हुए अदालतों को अतिसंवेदनशील नहीं होता चाहिए और ना ही भावातिरेक में बहना चाहिए, बल्कि सोच समझकर से काम करना चाहिए।' पीठ ने कहा कि अवमानना की कार्यवाही के दंड के रूप में डॉक्टर का लाइसेंस निलंबित नहीं किया जा सकता।

किस मामले में की सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी

शीर्ष अदालत कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसने एकल पीठ के विभिन्न आदेशों को बरकरार रखा था। एकल पीठ ने अनधिकृत निर्माण को हटाने में विफलता के लिए अपीलकर्ता के खिलाफ शुरू की गई अवमानना कार्यवाही में दंड के रूप में अपीलकर्ता का मेडिकल लाइसेंस निलंबित कर दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि डॉक्टर ने पिछले हिस्से में लगभग 250 मिमी के अपवाद के साथ अपेक्षित विध्वंस किया है क्योंकि यह कानूनी रूप से निर्मित इमारत को असुरक्षित बना देगा। पीठ ने कहा, जो अनाधिकृत निर्माण बचा है, उसके संबंध में हम निर्देश देते हैं कि संबंधित उच्च न्यायालय के समक्ष एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाए कि मौजूदा इमारत की सुदृढ़ता की रक्षा के लिए उपचारात्मक निर्माण और उसके परिणामस्वरूप अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने का काम उचित समय के भीतर पूरा किया जाएगा।


from https://ift.tt/idHYuTK

'मर गई मैं आपके लिए...' , पाकिस्तान से अंजू ने अब अपने पिता को किया फोन, नसरुल्लाह से निकाह को लेकर भी की बात

34 वर्षीय अंजू के अपने 29 वर्षीय पाकिस्तानी फेसबुक मित्र नसरुल्लाह के साथ कथित तौर पर शादी के बंधन में बंधने की खबरें हैं और इसी को लेकर अंजू ने अपने पिता गया प्रसाद थॉमस के साथ वीडियो कॉल पर बात की.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/BQovklV

पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह की बदतमीजी तो देखिए, अफगानिस्तान के बल्लेबाज के साथ हद पार कर दी!

कोलंबो: श्रीलंका दौरे पर गए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अब में हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर के बीच खेला गया। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह भी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। नशीम शाह कोलंबो स्ट्राइकर के लिए मैदान पर उतरे। अपने शानदार फॉर्म में चल रहे नसीम शाह ने जाफना के खिलाफ के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। मैच में नसीम शाह ने अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के सामने ऐसा एग्रेसन दिखाया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के भी कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि नसीम शाह रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ बदतमीजी की है।हालांकि रहमानुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद जिस तरह नसीम शाह उन्हें घूर रहे थे और जश्न मनाते हुए जो कुछ बोला उस पर जाफाना किंग्स के बल्लेबाज ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। रहमानुल्लाह गुरबाज की यह समझदारी भी कही जा सकती है कि उन्होंने मामले को आगे नहीं बढ़ने दिया। हालांकि इसके बाद नसीम शाह को एक भी विकेट नहीं मिला। नसीम शाह ने तीन ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 30 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किए। हालांकि शुरुआती विकेट गंवाने के बाद जाफना किंग्स के बल्लेबाज तौहीद हृदयोय ने पारी को संभालने का काम किया और टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया।


from https://ift.tt/Jb3sWwM

नए एयरपोर्ट के निर्माण की बात पर आमने-सामने आए सिंधिया और चिदंबरम, दोनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग

नई दिल्ली: देश में नए हवाईअड्डों के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बीच जुबानी जंग तब शुरू हुई जब उन्होंने आरोप लगाया कि "सरकार के दावे हैं कि उन्होंने "पिछले 7 वर्षों में 74 एयरपोर्ट बनाए हैं। लेकिन ये सभी दावे खोखले और झूठे हैं। ने कहा कि मई 2014 से लेकर केवल 11 हवाई अड्डे बनाए गए हैं। सरकार पर कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि "घमंड करना और बढ़ा-चढ़ाकर कहना इसकी पहचान है। इधर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका जवाब देते हुए कहा कि "तथ्यों की जांच करना वर्तमान कांग्रेस का मजबूत पक्ष नहीं है।पी. चिदंबरम ने आरोप लगाया कि 15 एयरपोर्ट ऐसे हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। यह खाली पड़े हैं। क्योंकि इन एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट आती-जाती नहीं है। पी. चिदंबरम ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। इधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा कि देश में तेजी से विकास हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में करीब 75 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हें। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2024 तक देश में ऐसे हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाकर 100 तक करने का लक्ष्य है, जो अभी 74 है। उड़ान योजना को 2016 में शुरू किया गया था। सिंधिया ने कहा, उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत आम यात्रियों को भी विमान में यात्रा करने का अवसर देने का लक्ष्य है। पिछले 6 साल में यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई है। भारत दुनिया के विमानन क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। देश के अंतिम छोर तक विमानन सेवाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखे हुए हैं। कहा कि इससे देश में रोजगार बढ़ेगा और विकास की गति भी तेज होगी।


from https://ift.tt/CGkiHvh

बिहार में जन्‍मी दो सिर और चार आंख वाली बकरी, सोशल मीडिया पर मचा तूफान

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक बकरी का बच्चा चर्चा के केंद्र में है। बच्चे का जन्म शनिवार को हुआ है। उसके दो सिर और चार आंखें हैं। बकरी के दो मुंह भी है। खास बात ये है कि वो दोनों मुंह से दूध पीती है। मामला गोह प्रखंड के घेजना गांव का है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को इस बकरी का जन्म हुआ। पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। इस बकरी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।दरअसल, घेजना गांव निवासी राजकुमार पासवान के बकरी ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है। दो सिर और 4 आंख वाला बच्चा पैदा हुआ है। बच्चे के दो सिर देख पूरा परिवार चौंक गया। दो सिर वाली बकरी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई तो देखने वालों की भीड़ जुटने लगी। इस बकरी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। अब दो सिर वाली बकरी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। बकरी के जन्म के बाद परिवार के लोगों से लेकर हर कोई हैरान है कि ऐसा कैसे हो सकता है। बकरी के मालिक राजकुमार पासवान बताया कि आज तक मैंने दो सिर वाली बकरी के बारे में ना तो सुना था और ना ही देखा था। सोशल मीडिया पर भी दो मुंह और चार आंख वाले बकरी के बच्चों का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। बकरी का बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। औरंगाबाद में पदस्थापित पशु चिकित्सक डॉ आरके त्रिवेदी ने बताया कि एक साथ दो अंडा फर्टिलाइज होने के कारण चार आंख और दो सिर वाले बच्चों का जन्म होता है। जिसकी उम्र काफी कम होती है।


from https://ift.tt/DQKbdOB

मणिपुर की दिल दहलाने वाली कहानियां सुनकर दिल दुखता है... ममता बनर्जी बोलीं-घाव भरेगा इंडिया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के लोगों से रविवार को मानवता की खातिर शांति कायम करने की अपील की। उन्होंने मणिपुर के लोगों के साथ खड़े होने का आश्वासन भी दिया। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'मणिपुर की हृदय विदारक कहानियां सुनकर मेरा दिल बहुत दुखता है। इंसानों को कभी भी नफरत के क्रूर प्रयोगों की पीड़ा नहीं सहनी चाहिए। फिर भी, सत्ता में बैठे लोगों की चुप्पी के सामने, हमें यह जानकर सांत्वना मिलनी चाहिए कि 'इंडिया' घावों को भर देगा और मानवता की लौ को फिर से जगाएं।' विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार से दो दिनों के लिए मणिपुर का दौरा किया। गठबंधन में टीएमसी भी शामिल है। उन्होंने कहा, 'मैं मणिपुर के बहादुर भाइयों और बहनों से मानवता की खातिर शांति अपनाने का आग्रह करती हूं। हम आपके साथ खड़े हैं, अटूट समर्थन और करुणा की पेशकश कर रहे हैं।' मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्वोत्तर राज्य की आबादी में मेइती समुदाय के लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासियों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे ज्यादातर पर्वतीय जिलों में रहते हैं।


from https://ift.tt/5cRr71Z

इंदौर की सभा में एमपी का चुनावी प्लान बता गए अमित शाह, सिंधिया की दादी को लेकर कही बड़ी बात

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के संगठन का केंद्रीय गृहमंत्री कायल हैं और उन्होंने राज्य के संगठन को देश का सबसे अच्छा संगठन बताया है। इंदौर में आयोजित बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन देश का नंबर एक संगठन है और इसे गढ़ने में दिवंगत कुशाभाऊ ठाकरे ने दधीचि की तरह अपनी अस्थियां गला दीं, तो राजमाता राजघराने की मर्यादा लांघकर गांव-गांव और गली-गली घूमीं। शाह ने कहा, ''आप सभी यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और 2023 में रिकॉर्ड बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार तथा 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में एक सीट कम रह गई थी, लेकिन इस बार पूरी 29 सीटों पर कमल खिलाएंगे।''बताया चुनावी प्लानशाह ने कहा, ''मैं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने 2014 तथा 2019 के चुनाव में भाजपा की झोली वोटों से भर दी और 15 महीनों को छोड़कर 2003 के बाद से प्रदेश में लगातार भाजपा की सरकार बनाई। प्रदेश में चार महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और आज मालवा की धरती से हम अपने चुनाव अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। इंदौर के बाद ऐसे ही कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे प्रदेश में होंगे।'' कांग्रेस ने गरीबों के लिए नहीं किया कामउन्‍होंने कहा कि देश में 70 सालों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया गया। भाजपा की सरकार आने के बाद गरीबों के लिए जो काम हुए हैं, उसी कारण आज भाजपा गरीबों के दिलों की धड़कन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा बन गए हैं। मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार थी, तो उस सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र किसानों के नाम नहीं भेजे। फिर शिवराज की सरकार बनी और 10 दिनों में पात्र किसानों की सूची पहुंचा दी गई। आज प्रदेश के 91.90 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है।इसे भी पढ़ें-मुफ्त अनाज दे रही है सरकार60.22 लाख घरों में नल कनेक्शन दिए हैं, 3.6 करोड़ गरीबों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है। 80 लाख घरों में शौचालय बनाए गए हैं। 1.2 करोड़ परिवारों के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिमाह पांच किलो अनाज नरेंद्र मोदी की सरकार दे रही है और शिवराजकी सरकार उसे घर तक पहुंचा रही है। 11 लाख बहनों को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन मिले हैं और 53 लाख प्रधानमंत्री आवास के लिए सवा दो लाख करोड़ रुपये हितग्राहियों के खातों में पहुंचाए गए हैं।यूपीए सरकार पर जमकर साधा निशानाशाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नौ सालों में दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया है। प्रधानमंत्री जहां जाते हैं, वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं। ये नारे नरेंद्र मोदी के लिए नहीं, बल्कि मालवा की धरती, मध्यप्रदेश और भारत के लिए लगते हैं। नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया है। सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और बेकसूर लोगों को गोली मारकर चले जाते थे। वह सरकार उफ तक नहीं करती थी। आप सभी के वोटों से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी। लेकिन पाकिस्तान भूल गया था कि देश में अब सोनिया-मनमोहन की सरकार नहीं है।


from https://ift.tt/X3Fpdcv

Saturday, July 29, 2023

पैंट-शर्ट और चप्पल पहन 71 की उम्र में मंत्री ने दिखाया करतब, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे ऊंगली

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के सीनियर मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव अब तलवार बाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री के तलबार बाजी का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करे रहे हैं। 71 साल की उम्र में इस तरह की फुर्ती देखकर लोग हैरान भी हैं। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सागर जिले की रेहली विधानसभा सीट का है। के मौके पर मंत्री सड़क पर तलवार करते दिख रहे हैं। गोपाल भार्गव रेहली से ही विधायक हैं। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक अलग ही रंग रूप शनिवार को दिखाई दिया। मुहर्रम के मौके पर उन्होंने ऐसी तलवारबाजी की कि लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए।यूजर्स ने किए फनी कमेंटएक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- जो भी आड़े आएगा, छोडूंगा नहीं। मुहर्रम पर तलवारबाजी कर कहीं यही संदेश तो नहीं दे रहे मंत्री गोपाल भार्गव। 70 उम्र पार कर चुके गोपाल भार्गव रेहली विधानसभा सीट से लगातार 8वीं बार विधायक हैं। भार्गव उन नेताओं में से हैं जो अभी तक चुनाव नहीं हारे हैं। फिलहाल उनके इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है।तीन चुनाव और लड़ने की कर चुके हैं घोषणागोपाल भार्गव हाल ही में एक कार्यक्रम के लिए रेहली पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था कि मेरे गुरू का आदेश है कि मुझे अभी तीन चुनाव और लड़ना है। गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि वो इस बार भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि इस बार रेहली विधानसभा सीट से उनके बेटे अभिषेक भार्गव भी टिकट के दावेदारों में से एक हैं। माना जा रहा है कि ये गोपाल भार्गव की प्रेशर पॉलिटिक्स भी हो सकती है।


from https://ift.tt/D8cu74w

टल सकती है ‘I-N-D-I-A’ की बैठक, अगस्त की बजाय सितंबर में आएगी अगली तारीख, जानें वजह

Opposition parties meeting: विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ( इंडिया) की अगली बैठक मुंबई में अब 25 और 26 अगस्त की बजाय सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है, क्योंकि पहले की निर्धारित तिथियों पर कुछ नेताओं ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए बैठक में पहुंचने को लेकर असमर्थता जताई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ftws9d8

यूपी में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए, अखिलेश ने बलिया की घटना को लेकर योगी पर बोला हमला

लखनऊ: आवारा जानवरों को लेकर अक्सर बीजेपी सरकार को घेरते रहते हैं। शनिवार को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा...आज का ‘सांड समाचार’ : सांड से जान बचाने के लिए पेड़ पर दो घंटे तक चढ़ा रहा किसान, आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए। यूपी में अक्सर आवारा जानवरों से हादसे की खबरें आती रहती हैं। सांड के हमले से कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। वहीं, सपा मुखिया योगी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। शनिवार को एक अखबार की कटिंग ट्वीट किया। इस कंटिंग के माध्यम से अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा... आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए।

ये था मामला

मामला बलिया के रसड़ा तहसील के सांवरा पांडेरपुर का है। शुक्रवार को गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक किसान सांड से से जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। किसान खेत पर काम कर रहा था, तभी सांड आ गया, जिससे जान बचाने के लिए किसान पेड़ पर चढ़ गया। किसान करीब दो घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा। किसान ने आवाज देकर गांव के कुछ लोगों को बुलाया, तब जाकर किसान की जान बची।


from https://ift.tt/f5HGMps

Friday, July 28, 2023

40 रुपये महीना भरें पानी का बिल तो पुराना माफ, SC को 50 पर्सेंट छूट... जानें हरियाणा में वॉटर टैक्स के नए नियम

भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बकाया पानी के बिल अब एससी वर्ग को 20 रुपये महीने और अन्य वर्गों को 40 रुपए महीना के हिसाब से देने होंगे। भविष्य में पानी के बिल इसी हिसाब से आएंगे। अटेली को उपमंडल बनाने के लिए कमिटी के पास प्रस्ताव रखेंगे। उन्होंने अटेली में एक पार्क, लाइब्रेरी और श्मशान भूमि देने का ऐलान किया। आंगनबाड़ियो को प्ले स्कूलों का हिस्सा बनाया जाएगा। सीएम ने कनीना में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में शुक्रवार को कहा कि सरकार गलत करने वालों के साथ नहीं है, जो गलत कर रहा है, सरकार उसको सुधारने करने में लगी हुई है। उन्होंने नगर पालिका में 21 करोड़ के कार्यों की लिस्ट लगाने के लिए कहा, ताकि जनता को विकास कार्यों की जानकारी हो। लिस्ट लगने के बाद लोग बताएं कि इनमें कौन सा काम नहीं हुआ या कौन सा काम गलत हुआ है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। मुख्यमंत्री ने 11 करोड़ की लागत से तैयार छह सड़कों को आम जनता के लिए खोला।सीएम ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ और कनीना वीरों की भूमि है। यहां के अनेक लोग फौज व पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सरकार ने समझा है। 10 वर्षों में विकास के अनेक कार्य करवाए गए हैं।

लोगों की लिखित शिकायतें लीं

जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर ज्यादा लोगों से रूबरू नहीं हुए। उन्होंने केवल लोगों से लिखित में शिकायतें ली। उन्होंने कहा कि उनकी शिकायतें उनके पास आ गई हैं। उनके जो भी कार्य हैं वह पूरे कर दिए जाएंगे। लेकिन इस बीच एक बुजुर्ग सीधे मनोहर लाल खट्टर को ही अपना प्रार्थना पत्र देने पर अड़ गया। जिसके बाद सीएम ने सिक्युरिटी से कहा कि उसको आने दो।

लोगों से लिया फीडबैक

करीब डेढ़ घंटे तक चले जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। सीएम ने कनीना कस्बे में अब तक विकास कार्यों का लेखा जोखा भी रखा। साथ ही आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा, निरोगी हरियाणा, परिवार पहचान पत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने भी मेरिट पर भर्ती और घर बैठे योजनाओं का लाभ मिलने पर हाथ उठाकर मुख्यमंत्री की बात का समर्थन किया।


from https://ift.tt/UzIyBnr

निजी क्षेत्रों को होगी लिथियम-परमाणु समेत 6 खनिजों के खनन की अनुमति, लोकसभा में बिल को मंजूरी

Mines and Minerals (Development and Regulation) Amendment Bill 2023: संसद के मॉनसून सत्र में निजी क्षेत्र को लिथियम सहित छह परमाणु खनिजों और सोने तथा चांदी जैसे खनिजों के खनन की अनुमति देने वाले विधेयक को शुक्रवार को लोकसभा की मंजूरी मिल गई. विधेयक में निजी क्षेत्र को 12 परमाणु खनिजों में से छह का खनन करने की अनुमति देने का प्रावधान है. मौजूदा अधिनियम के तहत, सभी 12 परमाणु खनिज राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाओं द्वारा खनन और अन्वेषण के लिए आरक्षित हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/8XOHijg

मुंबई में कब होगी 'इंडिया' गठबंधन की बैठक? शरद पवार से मुलाकात के बाद नाना पटोले का बड़ा अपडेट, कहा...

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आज दिल्ली से महाराष्ट्र पहुंचने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता उनसे मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि अगले महीने मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की प्रस्तावित बैठक अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। पवार के साथ बैठक दक्षिण मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में हुई। इसमें कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और वरिष्ठ नेता नसीम खान मौजूद थे। एनसीपी के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल और उनकी पार्टी के विधायक शशिकांत शिंदे और रोहित पवार (शरद पवार के पोते) ने भी चर्चा में भाग लिया।बैठक के बाद नसीम खान ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह में मुंबई में होगी। पटोले ने कहा कि लगभग 100 नेता ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे और पवार ने इस बारे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा क‍ि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सदस्य के रूप में हम मुंबई में बैठक की सफलता पक्‍की करने में जुटे हैं।राज्य भर में रैलियां करेगी एमवीए पटोले ने कहा कि एमवीए मजबूत और एकजुट है और बर‍िश का मौसम खत्म होने के बाद यह राज्य भर में रैलियां आयोजित करेगी। उन्होंने कहा क‍ि एमवीए तीनों सहयोगियों (शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना का उद्धव ठाकरे नीत गुट) के बीच चर्चा करके सीट-बंटवारे के व्यवस्था और उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने पर काम करेगी।कब होगी बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पत्रकारों से बातचीत की। नाना पटोले ने कहा कि 15 अगस्त के बाद सितंबर के पहले हफ्ते में 'I.N.D.I.A' की बैठक होगी। हम बैठक की तैयारी के लिए एक साथ आए थे। शरद पवार साहब ने पटना और बेंगलुरु में मुलाकात का अपना अनुभव साझा किया। नाना पटोले ने कहा कि मुंबई की बैठक को और बेहतर कैसे बनाया जाए, इसके लिए उन्होंने मार्गदर्शन दिया।'I.N.D.I.A' की बैठक में बढ़ेंगे सदस्‍य देश में विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में हुई। इस बैठक में 16 राजनीतिक दल शामिल हुए। इसके बाद बेंगलुरु में हुई बैठक में 26 राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे। बेंगलुरु की एक बैठक में 'I.N.D.I.A' नाम का ऐलान किया गया। बेंगलुरु की बैठक में ऐलान किया गया कि अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी। इसके मुताबिक संभावना है कि 'I.N.D.I.A' की बैठक सितंबर के पहले हफ्ते में मुंबई में होगी। महाविकास अघाड़ी इस बैठक की आयोजक होगी। इस बैठक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। खबर है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे से चर्चा की है। मालूम हो कि सभी की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा हुई।


from https://ift.tt/UzVOZFh

Thursday, July 27, 2023

दिल्ली के डाबड़ी में महिला के कनपटी पर बंदूक रख मार दी गोली, हमलावर फरार

नई दिल्ली, नवीन निश्चल: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। द्वारका जिला के डाबड़ी इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली महिला को उसके घर के बाहर ही मारी गई है। तुरंत उसे नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत पुलिस की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।इस मामले की पुष्टि करते हुए द्वारका डीसीपी एम हषर्वर्धन ने बताया कि रात 8:45 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी। बताया गया कि 42 साल की एक महिला को गोली मारी गई है। बाद में उसकी पहचान रेनू के रूप में हुई है। गोली उसके घर के पास ही मारी गई है। इस मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें बना दी गई है, जो मौके पर छानबीन कर रही है।शुरुआती जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। इस मामले में डाबड़ी थाना के अलावा ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एएटीएस सहित और दूसरी टीमों को लगा दिया गया है। आसपास लगे गली में सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। जिससे कि पता चल सके कि हमलावर कैसे आए थे और किस तरफ वारदात को अंजाम देकर भागे हैं।आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर पैदल ही आए थे। महिला के करीब पहुंचे और कनपटी में निशाना लगाकर गोली चलाई और फिर पैदल ही वहां से फरार हो गए।


from https://ift.tt/l9yj3xW

Wednesday, July 26, 2023

यूपी में 7 अगस्त से शुरू होगा मॉनसून सत्र, विपक्ष इन मुद्दों पर करेगा जमकर हंगामा

संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 7 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। 5 दिन यानी 11 अगस्त तक चलने वाले सत्र में एक तरफ जहां योगी सरकार की ओर से कई प्रस्तावों को सदन की मंजूरी दिलाने की तैयारियां की जा रही है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार सरकार को सदन में घेरने की योजना बना रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिजली, स्वास्थ्य और कानून- व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है। इस वर्ष यह विधानमंडल का दूसरा सत्र है।

इन मुद्दों को सदन में उठाएगी सपा

लखनऊ मध्य से सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने NBT ऑनलाइन से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में कानून- व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। अस्पतालों में जनता को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। प्रदेश में पूरी तरह से गुंडा राज कायम हो गया है कहीं भी बहन और बेटी सुरक्षित नहीं है। आए दिन चेन स्नैचिंग, लूट की वारदाते हो रहीं हैं। सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के द्वारा इन मुद्दों को सदन में उठाया जायेगा।

छापेमारी में मिली थी करोड़ो रूपये की एक्सपायर दवाईयां- सपा विधायक

सपा विधायक ने कहा कि पिछले साल 20 मई को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कई जगहों पर छापेमारी की थी जहां करोड़ों रूपये की एक्सपायर दवाईयां मिली थी लेकिन आजतक योगी सरकार ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इतने बड़े स्तर पर जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग किया गया है। रविदास मेहरोत्रा ने सवाल पूछा है कि आखिर उन जिम्मेदार अधिकारियों पर सरकार कब कार्रवाई करेगी। क्या सिर्फ ये छापेमारी दिखावटी थी उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को भी समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ सदन में आवाज उठाने का काम करेगी।

सरकार इन कामों के जरिए जनता का जीतना चाहती है विश्वास

उधर योगी सरकार विधानमंडल के मानसून सत्र में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। यह चालू वित्तीय वर्ष के लिए सरकार का पहला अनुपूरक बजट होगा। सड़क, एक्सप्रेस वे, हवाई अड्डों और बिजली से जुड़ी परियोजनाओं को सरकार तेजी से पूरा करने में जुटी है। इन परियोजनाओं को साकार कर सरकार जनता का विश्वास जीतना चाहती है। बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं के लिए सरकार अनुपूरक बजट के माध्यम से संसाधनों का इंतजाम कर सकती है।


from https://ift.tt/grY3EQU

यात्री का सामान खोने के एवज में एयर इंडिया को देने होंगे 2.03 लाख, SC ने दखल से किया इनकार

नई दिल्ली : एक प्लेन यात्री का सामान ट्रेवलिंग में खो गया इस एवज में एयर इंडिया को निर्देश दिया गया है कि वह यात्री को मुआवजे के तौर पर 2 लाख रुपये का भुगतान करे। नैशनल कंज्यूमर फोरम ने एयर इंडिया को यह आदेश दिया था कि वह यात्री को समान खोने के एवज में दो लाख 3 हजार रुपये का भुगतान करे। एयर इंडिया ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार करते हुए एयर इंडिया की अर्जी खारिज कर दी। इस मामले में कानूनी लड़ाई निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चली। इस मामले में जिला उपभोक्ता अदालत ने निर्देश दिया था कि एयर इंडिया यात्री के सामान खोने के एवज में 2.03 लाख रुपये का भुगतान मुआवजे के तौर पर करे। राज्य उपभोक्ता अदालत और नैशनल कंज्यूमर फोरम ने इस आदेश को बरकरार रखा था। इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने उपभोक्ता अदालत के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया है। एयर इंडिया ने इस मामले में नैशनल कंज्यूमर फोरम के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस हीमा कोहली की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि इस केस में जो परिस्थितियां हैं, उससे हम नैशनल कंज्यूमर फोरम के आदेश में दखल देने के इच्छुक नहीं हैं और एयर इंडिया की अर्जी खारिज कर दी। मामले में शिकायत करने वाले की ओर से जिला उपभोक्ता अदालत में अर्जी दाखिल कर कहा गया था कि वह नागपुर से गोवा गए थे। वह अपने परिवार वालों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। जब वह एयर इंडिया की फ्लाइट में चढ़े और बोर्डिंग पास आदि जारी किया गया तब उन्होंने प्लेन के स्टाफ के सामने 16 बैग जमा कराए लेकिन उतरते समय उन्हें 15 बैग ही मिले। एयर इंडिया उनके मीसिंग बैग को तलाश नहीं कर पाई। एयर इंडिया ने इस एवज में सिर्फ 3600 रुपये भुगतान करने का ऑफर किया जिसके खिलाफ शिकायतकर्ता ने कंज्यूमर फोरम का दरवाजा खटखटाया और एयर इंडिया पर सेवा में लापरवाही का आरोप लगाया। कंज्यूमर फोरम ने इस मामले में बैग खोने के एवज में एयर इंडिया को निर्देश दिया कि वह कुल 2.03 लाख रुपये मुआवजा का भुगतान शिकायतकर्ता को करे।


from https://ift.tt/3jNqmx7

Sau Baat Ki Ek Baat: Gyanvapi Masjid Survey पर High Court के फ़ैसले का इंतजार ? News18

Sau Baat Ki Ek Baat: Gyanvapi Masjid Survey पर High Court के फ़ैसले का इंतजार ? News18Sau Baat Ki Ek Baat:उधर ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। इस मामले में इलाहाबाद हाइकोर्ट में दोपहर तीन बजे दोबारा सुनवाई होगी।इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में ASI के सर्वे पर दो दिन की रोक लगाते हुए मुस्लिम पक्ष को हाइकोर्ट जाने को कहा था। जिसके बाद हाईकोर्ट में मामले पर सुनवाई हुई।

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/vbErZxg

उत्तरी सागर में 3000 कार ले जा रही कार्गो शिप में लगी आग, भारतीय नाविक की मौत, दूतावास ने दी ये जानकारी

द हेग: उत्तरी सागर में करीब 3,000 कार को लेकर जा रहे एक मालवाहक जहाज में बुधवार को आग लग गई। इस दुर्घटना में चालक दल के एक भारतीय सदस्य की मौत हो गयी है और अन्य घायल हो गए हैं। पुर्तगाल तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि वह इस जहाज को डूबने से बचाने पर काम कर रहा है। यह जहाज प्रवासी पक्षियों के एक अहम पर्यावास के करीब है। तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि चालक दल के 23 सदस्यों को जहाज से निकालने के लिए नौकाओं तथा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है। इस घटना के बाद भारतीय दूतावास भी सक्रिय हो गया है। एक जीवनरक्षक नौका के कैप्टन ने पुर्तगाली प्रसारणकर्ता 'एनओएस' को बताया कि चालक दल के कुछ सदस्यों ने जान बचाने के लिए जहाज से समुद्र में छलांग लगा दी और उन्हें एक जीवनरक्षक नौका की मदद से बचाया गया। आपात सेवाओं ने बताया कि चालक दल के कुछ सदस्यों की हड्डियां टूट गईं, कुछ झुलस गए और कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही है तथा उनसभी उत्तरी नीदरलैंड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। तटरक्षक बल के प्रवक्ता ली वर्सटीग ने टेलीफोन पर कहा, ''अभी स्थिति पर नजर रखने तथा आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर कई नौकाएं हैं।'' यह जहाज वैडन सागर में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय पुर्तगाली और जर्मन द्वीपों के समीप है। वैडन सागर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया हुआ है। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चला है और यह स्पष्ट नहीं है कि चालक दल के सदस्य की मौत कैसे हुई। फ्रीमैंटल हाइवे' जहाज जर्मनी के ब्रीमरहेवन बंदरगाह से मिस्र के पोर्ट सेड जा रहा था जब पुर्तगाल के एमीलैंड द्वीप से करीब 27 किलोमीटर उत्तरी दिशा में उसमें आग लग गयी।भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि हम उत्तरी सागर में जहाज फ्रीमेंटल हाईवे से जुड़ी घटना से बहुत दुखी हैं, जिसके परिणामस्वरूप एक भारतीय नाविक की मृत्यु हो गई और चालक दल घायल हो गया। भारतीय दूतावास मृतक के परिवार के संपर्क में है और उनके शव को वापस लाने में सहायता कर रहा है। दूतावास शेष 20 घायल चालक दल के सदस्यों के भी संपर्क में है, जो सुरक्षित हैं और चिकित्सा सहायता प्राप्त कर रहे हैं। डच अधिकारियों और शिपिंग कंपनी के समन्वय से हर संभव सहायता दी जा रही है।


from https://ift.tt/tfABnP9

Tuesday, July 25, 2023

फातिमा बन जब अंजू ने किया निकाह, परिजन बोले- हमारा सिर शर्म से झुका दिया

भारत से पाकिस्‍तान (Pakistan) जाकर अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्‍ला से निकाह कर लिया है. अंजू ने इस्‍लाम धर्म अपनाते हुए अपना नाम फातिमा रख लिया है. इन खबरों पर अंजू के मामा रोशन लाल वर्मा ने कहा कि उसकी इस हरकत ने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Mo1jIpK

झारखंड में चुनाव के पहले बड़े पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के उपायुक्त बदले

रांचीः झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कई जिलों के उपायुक्त बदल गए है। अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर इस प्रशासनिक फेरबदल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मंजूनाथ भजंत्री जमशेदपुर के डीसी होंगे

कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पलामू के उपायुक्त ए. दोड्डे को दुमका का उपायुक्त बाया गया है। जबकि देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री जमशेदपुर के उपायुक्त होंगे। हालांकि मंजूनाथ भजंत्री देवघर श्रावणी मेला 2023 के संबंध में सभी जानकारी व्यवहारिक रूप से साझा करने के बाद ही प्रभार का आदान-प्रदान करेंगे।

रवि शंकर शुक्ला सरायकेला और अजय कुमार सिंह सिमडेगा के डीसी

दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को सरायकेला-खरसावां का उपायुक्त बनाया गया है। वे भी बासुकीनाथ श्रावणी मेला के संबंध में सभी जानकारी व्यावहारिक रूप सो साझा करने के बाद ही प्रभार का आदान-प्रदान करेंगे। क्षेत्रीय निदेशक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार अजय कुमार सिंह को सिमडेगा का नया उपायुक्त बनाया गया है। वहीं खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन पलामू के उपायुक्त होंगे।

शशि भूषण मेहरा जामताड़ा और मृत्युंजय कुमार पाकुड़ के डीसी

गिरिडीह के उपविकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा को जामताड़ा का उपायुक्त बनाया गया है। जबकि निबंधक सहयोग समितियां मृत्युंजय कुमार बरणवाल को पाकुड़ का उपायुक्त बनाया गया है।

वरूण रंजन धनबाद और मेघा भारद्वाज कोडरमा की उपाुयक्त

पाकुड़ के उपायुक्त वरूण रंजन को धनबाद का उपायुक्त बनाया गया है। जबकि उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी को गुमला का उपायुक्त बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव मेघा भारद्वाज कोडरमा की उपायुक्त होंगी।

चंदन कुमार रामगढ़ और हिमांशु मोहन लातेहार के डीसी

कृषि निदेशक चंदन कुमार को रामगढ़ का उपायुक्त और पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन को लातेहार का उपायुक्त बनाया गया है।

विशाल सागर देवघर और लोकेश मिश्रा खूंटी के उपायुक्त

निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी विशाल सागर को देवघर का उपायुक्त बनाया गया है। जबकि आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा को खूंटी उपायुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। इस अधिसूचना के क्रम में प्रभार रहित पदाधिकारी कार्मिक विभाग में योगदान देंगे।


from https://ift.tt/V2QyvGe

Monday, July 24, 2023

सदन में सोमवार को कितना हुआ हंगामा, राजेंद्र गुढ़ा के अलावा ये विधायक भी निलबिंत

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में सोमवार को बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान गुढ़ा ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल का माइक खींच लिया। उस समय धारीवाल गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने के लिए प्रस्ताव रख रहे थे। इस बीच गुढ़ा धारीवाल की सीट के पास पहुंच गए। जहां दोनों के बीच जमकर तकरार हुई। इस पर गुढ़ा ने धारीवाल को बोलने से रोका और उनका माइक खींच लिया। इस घटनाक्रम के बाद स्पीकर सीपी जोशी ने मार्शल को बुलवाकर गुढ़ा को बाहर निकलवा दिया। इसके बाद गुढ़ा ने विधानसभा से बाहर आकर मीडिया में गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया। इस हंगामे के बीच भाजपा के विधायक मदन दिलावर को भी निलंबित कर दिया गया। जो अब विधानसभा की कार्रवाई में आगे भाग नहीं ले सकेंगे।

सीएम साहब ने पहले रसगुल्ले दिए थे, आज घुसे मार दिए हैं

विधानसभा से बाहर निकाले जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने मीडिया में संबोधित करते हुए कहा कि सीएम साहब ने पहले तो रसगुल्ले दिए। लेकिन आज उन्हें घुसे मार दिए। उन्होंने मीडिया के सामने अपने साथ हुई धक्का-मुक्की और मारपीट को लेकर सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान मीडिया के सामने रोते हुए कहा कि सदन में उन्हें बोलने नहीं दिया गया। कांग्रेसी मंत्रियों और विधायकों ने उनके साथ मारपीट की, धक्का दिया और घसीट कर सदन से बाहर निकाल दिया।

कथित लाल डायरी के साथ पहुंचे गुढ़ा ने हंगामा शुरू किया

बता दें कि मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने सोमवार को विधानसभा में सरकार पर जमकर हमला करने की चेतावनी दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि वे सोमवार को गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा खुलासा करेंगे। इसको लेकर राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में पहुंचे। जहां उनके हाथ में एक कथित लाल डायरी थी। जिसे लेकर वे स्पीकर सीपी जोशी के सामने जाकर लहराने लगे और सदन में बोलने की अनुमति मांगने लगे। इस दौरान सीपी जोशी के साथ उनकी काफी देर तक तकरार हुई। उन्होंने स्पीकर से कहा कि मुझे बोलने के लिए समय चाहिए। इस पर जोशी ने उन्हें सदन से बाहर निकालने की कई बार चेतावनी दी। लेकिन राजेंद्र गुढ़ा फिर भी अपनी बात पर अड़े रहे।

मदन दिलावर ने कागज फेंके तो, उनको भी किया निलंबित

राजस्थान विधानसभा में 3:24 बजे सदन की कार्रवाई वापस शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही सदन में बीजेपी विधायकों ने एक बार फिर हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान बीजेपी विधायक सदन की वेल(गली) में आकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल मणिपुर हिंसा को लेकर शासकीय संकल्प पेश कर रहे थे। इस बीच बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने हंगामा करते हुए कागज फेंक दिए। सदन में हंगामा बढ़ते देख कर स्पीकर सीपी जोशी ने आधे घंटे के लिए फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। बाद में विधायक मदन दिलावर को सीपी जोशी ने निलंबित कर दिया। इस दौरान विधानसभा सदन की कार्रवाई 2 अगस्त तक स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस के मंत्री-विधायक बलात्कारी है, इनका नारको टेस्ट होना चाहिए

सदन के बाहर गुढ़ा ने गहलोत सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री और विधायक बलात्कारी है। इन सभी लोगों का नारको टेस्ट होना चाहिए। इससे सबको सच्चाई का पता लग सके। इन मंत्रियों और विधायकों में बहुत से बलात्कारी है। गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान की हर बहन और बेटी मेरी बहन बेटियां हैं। मैं उन्हें अपनी बहन से बढ़कर मानता हूं। मैं महाराव शेखाजी का वंशज हूं। जिनकी 3 पीढ़ियों ने महिला सम्मान के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया था।

आखिर गुढ़ा का गहलोत सरकार के साथ क्या विवाद है

बता दे कि विधानसभा में शुक्रवार को राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, मर्डर और रेप की घटनाओं को लेकर बहस चल रही थी। इस बीच कांग्रेसी विधायकों ने मणिपुर मामले को लेकर मोदी सरकार को घेर कर हमला किया। इस पर राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर के बजाय कांग्रेस सरकार को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उसके बाद दूसरों पर सवाल उठाना चाहिए। इस मामले को लेकर गहलोत सरकार की जमकर किरकिरी हुई। जिसके बाद सीएम गहलोत की सिफारिश पर उन्हें राज्यपाल ने बर्खास्त कर दिया।इसके बाद उन्होंने चेतावनी दी थी कि वे सोमवार को सदन में सरकार के खिलाफ बड़े खुलासे करेंगे। इसको लेकर वे कथित एक लाल डायरी लेकर विधानसभा में पहुंचे थे।


from https://ift.tt/w3L5MUn

सोच समझकर ही लगाएं वाट्सऐप स्टेटस... बंबई हाईकोर्ट ने दी सख्त हिदायत, जानें पूरा मामला

Bombay high court: अदालत ने कहा, 'वाट्सऐप स्टेटस...आप क्या कर रहे हैं, क्या सोच रहे हैं या आपने जो कुछ देखा है उसकी तस्वीर या वीडियो हो सकता है. यह 24 घंटे के बाद हट जाता है. वाट्सऐप स्टेटस का उद्देश्य किसी व्यक्ति द्वारा परिचितों तक कुछ बात पहुंचाना होता है. यह और कुछ नहीं, बल्कि परिचित व्यक्तियों से संपर्क का एक तरीका है. दूसरों को कोई बात बताते समय जिम्मेदारी की भावना से व्यवहार करना चाहिए.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/T7Ieh5o

मध्य प्रदेश के बाद यूपी में पेशाब कांड, आगरा में दबंग ने युवक के चेहरे पर किया पेशाब, वीडियो वायरल

सुनील साकेत, आगरा: मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश के आगरा में मूत्रकांड की घटना सामने आई है। एक युवक को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे थे और उसके ऊपर पेशाब कर रहे थे। युवक के सिर से खून बह रहा था। उसकी बेरहमी से पिटाई लगाई गई थी। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई। सोमवार शाम को पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना थाना सिकंदरा की है। फतेहपुर सीकरी के रहने वाले विक्की और कागरोल के रहने वाले आदित्य के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। जिसके चलते आदित्य ने अपने साथियों के साथ विक्की को घेर लिया। उसकी बेरहमी से पिटाई लगाई और उसके बाद मुंह पर पेशाब कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सिटी आरोपियों की धड़पकड़ के लिए टीमें लगा दीं। पुलिस ने देर शाम आरोपी आदित्य और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

आपराधिक किस्म के हैं दोनों

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विक्की और आदित्य आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। आदित्य कई मामलों में जेल जा चुका है। विक्की भी पहले उसका साथी रहा था। दोनों लोग जाट जाति से संबंध रखते हैं। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। इसके बाद इस घटना को आदित्य ने अंजाम दिया।

3 महीने पुराना है वीडियो

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि यह वीडियो 3 महीने पुराना है। हाल ही में आदित्य ने एक होटल में भी मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने आदित्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस आदित्य की तलाश कर रही थी, तभी यह वीडियो भी सामने आ गया। आदित्य को और उसके साथी भोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अपराधियों की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।


from https://ift.tt/95ZB1bf

2021 से पुलिस रडार पर, एक साल में 600 FIR... क्या है इस अपराधी का चीन वाला कनेक्शन

हैदराबाद: चीन समर्थित ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड प्रकाश मूलचंदभाई प्रजापति 2021 से हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस के रडार पर है। 2021 में नोटिस और 2022 में गिरफ्तारी के बावजूद, प्रजापति ने धोखाधड़ी का धंधा नहीं छोड़ा। अकेले 2023 में उसके खिलाफ 600 एफआईआर दर्ज की गई। प्रजापति को निवेश धोखाधड़ी में उसकी भूमिका के लिए 2021 में नोटिस दिया गया था, लेकिन उसने दावा किया था कि वह अस्वस्थ है और खुद को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करा लिया था। जिसके चलते ने उसे नोटिस दिया था और उसकी हिरासत लिए बिना वापस लौट आई थी। क्योंकि उस समय कोविड-19 अपने चरम पर था। हाल ही में शिकायतों में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप शनिवार को सिर्फ एक दिन में प्रजापति के खिलाफ 12 एफआईआर दर्ज की गईं, जो उसके कार्यों के पैमाने को दर्शाता है। हैदराबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) केवीएम प्रसाद ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि प्रजापति ने हैदराबाद के तीन निवासियों के आधार कार्ड का दुरुपयोग किया। उनका पता लखनऊ के एक घर में बदल दिया और इसका उपयोग 45 बैंक खाते खोलने के लिए किया। केवीएम प्रसाद ने खुलासा किया कि शुरुआती दौर में प्रजापति ने भारत में सक्रिय स्थानीय सिम कार्ड का इस्तेमाल किया, जिससे वह विदेश से खासकर दुबई में रोमिंग पर काम कर सका। बाद में उसने मोबाइल फोन-शेयरिंग ऐप बंद कर दिए, जिससे पैसे ट्रांसफर करते समय ओटीपी देखने की कोई कीमत नहीं होती।चीनी आकाओं की मदद से कमाए पैसेअपने चीनी आकाओं की सहायता से प्रजापति अपनी धोखाधड़ी गतिविधियों पर प्रतिशत कमीशन की बदौलत 10-15 लाख रुपये के बीच दैनिक आय अर्जित करने में कामयाब रहा। कथित तौर पर गलत तरीके से कमाया गया पैसा प्रजापति के चीनी सहयोगियों द्वारा नियंत्रित एक क्रिप्टोकरेंसी खाते में ट्रांसफर किया गया था। प्रजापति दुबई और चीन की बार-बार यात्रा करता था, जो उसके आकाओं के साथ आमने-सामने की बैठकों और धोखाधड़ी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को उजागर करने का संकेत देता है।पैसे कमाने का देते हैं लालचजांच से पता चला कि धोखाधड़ी से जुड़े अंतरराष्ट्रीय पैसे ट्रांसफर करने की सीमा चीन, सिंगापुर, मलेशिया, वियतनाम और फिलीपींस तक पाई गई। धोखेबाजों द्वारा अपनाई गई कार्यप्रणाली ने व्हाट्सएप के माध्यम से व्यक्तियों को निशाना बनाया। उन्हें ऑनलाइन नौकरियों जैसे कि यूट्यूब वीडियो पसंद करने या गूगल रेटिंग प्रदान करने का लालच दिया। पीड़ितों को यह विश्वास दिलाकर धोखा दिया गया कि वे इन कार्यों से वेतन कमा रहे हैं।ऐसे फंसाते थे जाल मेंपुलिस ने बताया कि शुरुआती चरणों में धोखेबाज सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की सहायता से लोगों के भोलेपन का परीक्षण करते हैं, जो अक्सर ऐसी योजनाओं का शिकार बन जाते हैं। एक बार जाल में फंसने के बाद, पीड़ितों को टेलीग्राम लिंक के माध्यम से पैसे इकट्ठा करने के लिए कहा जाता था, जिससे उन्हें विशिष्ट डोमेन पर पंजीकरण करना पड़ता था और उत्पादों को ऑनलाइन खरीदने और बेचने में निवेश करने के लिए एक डैशबोर्ड प्रदान किया जाता था। धोखाधड़ी वाली योजना के तहत पीड़ितों ने हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की राशि का निवेश कर डाला और वो धोखाधड़ी का शिकार हो गए।


from https://ift.tt/bdaApO1

सियासी संकट में बने संकटमोचक फिर पायलट गुट में हो गए शामिल, राजस्थान पॉलिटिक्स का वोल्टेज बढ़ाने वाले राजेंद्र गुढ़ा के बारे में जानें सबकुछ

जयपुर। अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Gover) को समर्थन देने वाले राजेन्द्र गुढ़ा को दो दिन पहले मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया था। अब सोमवार 24 जुलाई को गुढ़ा को कांग्रेस से भी निष्कासित कर दिया। सोमवार को लाल डायरी को लेकर सदन में हंगामा हुआ था। इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल और गुढा के बीच झड़प हुई। मारपीट की नौबत भी आ गई, जिसके बाद गुढ़ा को बाहर विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने गुढा को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इससे पहले शुक्रवार 21 जुलाई को राजेन्द्र गुढ़ा ने मणिपुर में हो रहे महिला अत्याचारों की बात करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए थे। तब गुढ़ा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। गुढ़ा ने कहा था कि हमें मणिपुर के बजाय अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, क्योंकि हम भी महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल रहे हैं।सितंबर 2019 में कांग्रेस को समर्थन दिया था बसपा से आए विधायकों नेवर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में बसपा के टिकट पर राजेन्द्र गुढा सहित 6 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। 6 सदस्यीय दल के नेता राजेन्द्र गुढा थे। सितंबर 2019 में राजेन्द्र गुढ़ा सहित बसपा के सभी छह विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया था। उन्हीं दिनों बसपा का कांग्रेस में विलय होने की घोषणा भी कर दी थी। विधानसभा अध्यक्ष की मंजूरी के बाद गुढ़ा सहित सभी छह विधायक कांग्रेस के विधायक कह जाने लगे। हालांकि बसपा के प्रदेशाध्यक्ष याचिका पर यह मामला पहले राजस्थान हाईकोर्ट में चला। हाईकोर्ट का फैसला बसपा प्रदेशाध्यक्ष के पक्ष में फैसला नहीं आने पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई। फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है। सियासी संकट के दौरान गहलोत के साथ डटकर खड़े थे गुढ़ागहलोत सरकार को समर्थन देने के 9 महीने बाद सचिन पायलट औ उनके समर्थित विधायकों ने बगावती तेवर अपना लिए थे। जुलाई 2020 में गहलोत सरकार संकट में आ गई थी। उन दिनों राजेन्द्र गुढा सहित बसपा से आए सभी छह विधायक गहलोत के पक्ष में डटकर खड़े थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई सार्वजनिक अवसरों पर यह बात कह चुके हैं कि अगर राजेन्द्र गुढ़ा और उनके साथियों ने साथ नहीं दिया होता तो सरकार नहीं बचती। कांग्रेस को समर्थन देने के बाद करीब 2 साल बाद गहलोत ने गुढ़ा को अपने मंत्रिमंडल में भी शामिल किया।गहलोत के पक्ष में आने के बाद नाराज हुए गुढानवम्बर 2021 में मंत्री बनने के बावजूद राजेन्द्र गुढ़ा सरकार के मुखिया अशोक गहलोत से नाराज थे। राजनीति के जानकारों का कहना है कि मंत्री होने के बावजूद गुढ़ा की ना तो अपने विभाग में चलती थी और ना ही अन्य विभागों में। ब्यूरोक्रेसी के अफसर गुढा की बात तवज्जो नहीं देते थे। मार्च 2021 में राजेन्द्र गुढा ने जयपुर के जलभवन में धरना दिया था। दिसंबर 2022 में जोधपुर जिले के भूंगड़ा गांव में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी। उन दिनों गुढा ने गैस कंपनी के दफ्तर में धरना दे दिया और अफसरों को बंधक बना लिया था। इसी साल फरवरी में राजेंद्र गुढा के खिलाफ नीम का थाना में अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उन दिनों गुढा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह कैसी सरकार है। यहां बिना जांच के ही सरकार के मंत्रियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। सालभर पहले पायलट खेमे में आ गए गुढ़ाकरीब सालभर पहले राजेन्द्र गुढा गहलोत खेमे को छोड़कर सचिन पायलट खेमे में आ गए। गुढ़ा ने सचिन पायलट के समर्थन में बयान देना शुरू कर दिया और गहलोत के विरोध में बयानबाजी शुरू कर दी। गुढा सचिन पायलट को देश का सर्वश्रेष्ठ नेता बता चुके हैं और गहलोत सरकार पर देश की सबसे भ्रष्ट सरकार होने का आरोप लगा रहे हैं। गुढ़ा यह भी कह चुके हैं कि गहलोत के नेतृत्व में दो बार चुनाव हुए और दोनों बार कांग्रेस की करारी हार हुई। सचिन पायलट की बदौलत ही कांग्रेस सत्ता में आई थी। बयानबाजी को लेकर कांग्रेस नेतृत्व गुढ़ा पर कार्रवाई के मूड में था। शुक्रवार को जब गुढा ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल उठाए तो उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। अब कांग्रेस से भी निष्कासित कर दिया गया। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)


from https://ift.tt/ZJCaQeO

मुंबई और वेनिस डूब जाएंगे... कभी हरा भरा था बर्फ से ढका ग्रीनलैंड, प्राचीन मिट्टी ने दी 'महाविनाश' की चेतावनी

बर्लिंगटन/लोगान: लगभग 400,000 साल पहले, ग्रीनलैंड के बड़े हिस्से बर्फ-मुक्त थे। द्वीप की उत्तर-पश्चिमी उच्चभूमि पर झाड़ीदार टुंड्रा सूर्य की किरणों का आनंद लिया करता था। साक्ष्य बताते हैं कि कीड़ों से गुलजार स्प्रूस पेड़ों का जंगल, ग्रीनलैंड के दक्षिणी हिस्से में फैला हुआ था। उस समय वैश्विक समुद्र का स्तर बहुत अधिक था, आज के स्तर से 20 से 40 फुट ऊपर। दुनिया भर में, वह भूमि जो आज करोड़ों लोगों का घर है, पानी में डूबी हुई थी। वैज्ञानिक काफी समय से जानते हैं कि ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर पिछले दस लाख वर्षों में किसी न किसी समय गायब हो गई थी, लेकिन निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि यह कब गायब हुई थी।जर्नल साइंस में एक नए अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर के लगभग एक मील मोटे हिस्से के नीचे से शीत युद्ध के दौरान निकाली गई जमी हुई मिट्टी का उपयोग करके तारीख निर्धारित की। समय - लगभग 416,000 वर्ष पहले, जिसमें बड़े पैमाने पर बर्फ-मुक्त स्थितियाँ 14,000 वर्षों तक चलीं - महत्वपूर्ण है। उस समय, पृथ्वी और इसके प्रारंभिक मानव सबसे लंबे अंतर-हिमनद काल से गुजर रहे थे क्योंकि बर्फ की चादरें 25 लाख वर्ष पहले उच्च अक्षांशों को ढके हुए थीं। उस प्राकृतिक वार्मिंग की लंबाई, परिमाण और प्रभाव हमें उस पृथ्वी को समझने में मदद कर सकते हैं जिसे आधुनिक मानव अब भविष्य के लिए बना रहे हैं।

बर्फ के नीचे संरक्षित एक दुनिया

जुलाई 1966 में, अमेरिकी वैज्ञानिकों और अमेरिकी सेना के इंजीनियरों ने ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर को खोदने का छह साल का प्रयास पूरा किया। ड्रिलिंग कैंप सेंचुरी में हुई, जो सेना के सबसे असामान्य अड्डों में से एक है - यह परमाणु ऊर्जा से संचालित था और ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर में खोदी गई सुरंगों की एक श्रृंखला से बना था। उत्तर पश्चिमी ग्रीनलैंड में ड्रिल स्थल तट से 138 मील दूर था और 4,560 फीट बर्फ से दबा हुआ था। एक बार जब वे बर्फ के नीचे पहुंच गए, तो टीम ने नीचे जमी हुई, चट्टानी मिट्टी में 12 फीट और ड्रिलिंग जारी रखी।1969 में, भूभौतिकीविद् विली डैन्सगार्ड के कैंप सेंचुरी के बर्फ कोर के विश्लेषण से पहली बार यह विवरण सामने आया कि पिछले 125,000 वर्षों में पृथ्वी की जलवायु में नाटकीय रूप से कैसे बदलाव आया है। विस्तारित शीत हिमनद काल जब बर्फ का तेजी से विस्तार हुआ तो गर्म अंतर हिमनद काल का मार्ग प्रशस्त हुआ जब बर्फ पिघली और समुद्र का स्तर बढ़ गया, जिससे दुनिया भर के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। लगभग 30 वर्षों तक, वैज्ञानिकों ने कैंप सेंचुरी की 12 फीट जमी हुई मिट्टी पर बहुत कम ध्यान दिया।एक अध्ययन में बर्फ की चादर के नीचे की चट्टान को समझने के लिए कंकड़ों का विश्लेषण किया गया। एक अन्य ने दिलचस्प ढंग से सुझाव दिया कि जमी हुई मिट्टी आज की तुलना में अधिक गर्म समय के साक्ष्य को संरक्षित करती है। लेकिन सामग्री के समय का अंदाजा लगाने का कोई तरीका नहीं होने के कारण, कुछ ही लोगों ने इन अध्ययनों पर ध्यान दिया। 1990 के दशक तक, जमी हुई मिट्टी का कोर गायब हो गया था। कई साल पहले, डेनिश शोधकर्ताओं को कोपेनहेगन फ्रीजर में गहरी दबी हुई खोई हुई मिट्टी मिली थी, और इस अद्वितीय जमे हुए जलवायु संग्रह का विश्लेषण करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम का गठन किया गया।सबसे ऊपर के नमूने में, शोधकर्ताओं को पूरी तरह से संरक्षित जीवाश्म पौधे मिले - यह सकारात्मक प्रमाण है कि कैंप सेंचुरी के नीचे की भूमि कुछ समय पहले बर्फ मुक्त थी - लेकिन कब?

प्राचीन चट्टान, टहनियाँ और मिट्टी का समय

तलछट कोर के केंद्र से काटे गए नमूना को अंधेरे में तैयार करके इनका विश्लेषण किया गया ताकि सामग्री सूर्य के प्रकाश के अंतिम संपर्क की सटीक स्मृति को बनाए रखे, अब शोधकर्ता जानते हैं कि उत्तर पश्चिमी ग्रीनलैंड को कवर करने वाली बर्फ की चादर - आज लगभग एक मील मोटी - 424,000 और 374,000 साल पहले जलवायु वैज्ञानिकों द्वारा MIS 11 के रूप में ज्ञात विस्तारित प्राकृतिक गर्म अवधि के दौरान गायब हो गई थी।अधिक सटीक रूप से यह निर्धारित करने के लिए कि बर्फ की चादर कब पिघली, हममें से एक, टैमी रिटेनौर ने ल्यूमिनसेंस डेटिंग नामक तकनीक का उपयोग किया। समय के साथ, खनिज यूरेनियम, थोरियम और पोटेशियम जैसे रेडियोधर्मी तत्वों के रूप में ऊर्जा जमा करते हैं और विकिरण छोड़ते हैं। जितनी अधिक देर तक तलछट दबी रहेगी, फंसे हुए इलेक्ट्रॉनों के रूप में उतना ही अधिक विकिरण जमा होता जाएगा। प्रयोगशाला में, विशेष उपकरण उन खनिजों से प्रकाश के रूप में निकलने वाली ऊर्जा के छोटे-छोटे टुकड़ों को मापते हैं।उस संकेत का उपयोग यह गणना करने के लिए किया जा सकता है कि वह कितने समय तक दबे रहे, क्योंकि सूर्य के प्रकाश के अंतिम संपर्क से फंसी हुई ऊर्जा निकल गई होगी। वर्मोंट विश्वविद्यालय में पॉल बर्मन की प्रयोगशाला ने एल्यूमीनियम और बेरिलियम के दुर्लभ रेडियोधर्मी आइसोटोप का उपयोग करके, सतह के पास नमूने के आखिरी समय को एक अलग तरीके से निर्धारित किया। ये आइसोटोप तब बनते हैं जब हमारे सौर मंडल से दूर उत्पन्न होने वाली ब्रह्मांडीय किरणें पृथ्वी पर चट्टानों से टकराती हैं। प्रत्येक आइसोटोप का आधा जीवन अलग-अलग होता है, जिसका अर्थ है कि दफनाने पर इसका क्षय अलग-अलग दर से होता है।

4 लाख साल पहले नहीं थी बर्फ

एक ही नमूने में दोनों आइसोटोप को मापकर, हिमनद भूविज्ञानी ड्रू क्राइस्ट यह निर्धारित करने में सक्षम थे कि पिघलती बर्फ ने 14,000 वर्षों से भी कम समय तक भूमि की सतह पर तलछट को उजागर किया था। बेंजामिन केसलिंग द्वारा चलाए गए बर्फ की चादर के मॉडल, अब हमारे नए ज्ञान को शामिल करते हुए कि कैंप सेंचुरी 416,000 साल पहले बर्फ-मुक्त थी, यह दर्शाती है कि ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर तब काफी सिकुड़ गई होगी। कम से कम, उस अवधि के दौरान बर्फ का किनारा द्वीप के अधिकांश भाग के आसपास दसियों से सैकड़ों मील तक पीछे हट गया। उस पिघलती बर्फ के पानी ने वैश्विक समुद्र स्तर को आज की तुलना में कम से कम 5 फीट और शायद 20 फीट तक बढ़ा दिया।

भविष्य के लिए चेतावनी

ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर के नीचे की प्राचीन जमी हुई मिट्टी आने वाली मुसीबत की चेतावनी देती है। एमआईएस 11 इंटरग्लेशियल के दौरान, पृथ्वी गर्म थी और बर्फ की चादरें उच्च अक्षांशों तक ही सीमित थीं, आज की तरह। वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर लगभग 30,000 वर्षों तक 265 और 280 भाग प्रति दस लाख के बीच रहा। आर्कटिक तक पहुंचने वाले सौर विकिरण पर सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की कक्षा के आकार के प्रभाव के कारण एमआईएस 11 अधिकांश इंटरग्लेशियल की तुलना में अधिक समय तक चला।इन 30 सहस्राब्दियों में, कार्बन डाइऑक्साइड के उस स्तर ने ग्रीनलैंड की अधिकांश बर्फ को पिघलाने के लिए पर्याप्त गर्मी पैदा कर दी। आज, हमारे वायुमंडल में एमआईएस 11 की तुलना में 1.5 गुना अधिक कार्बन डाइऑक्साइड है, लगभग 420 भाग प्रति दस लाख, एक सांद्रता जो हर साल बढ़ी है। कार्बन डाइऑक्साइड गर्मी को रोकता है, जिससे ग्रह गर्म होता है। वायुमंडल में इसकी अधिकता से वैश्विक तापमान बढ़ जाता है, जैसा कि दुनिया अभी देख रही है। पिछले दशक में, जैसे-जैसे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में वृद्धि जारी रही, मनुष्यों ने रिकॉर्ड पर आठ सबसे गर्म वर्षों का अनुभव किया।

डूब जाएंगे कई शहर

प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर जुलाई 2023 में रिकॉर्ड पर सबसे गर्म सप्ताह देखा गया। ऐसी गर्मी से बर्फ की चादरें पिघल जाती हैं, और बर्फ के नष्ट होने से ग्रह और अधिक गर्म हो जाता है क्योंकि काली चट्टानें सूरज की रोशनी को सोख लेती हैं जो चमकीली सफेद बर्फ से कभी परावर्तित हो जाती थी। भले ही कल सभी लोग जीवाश्म ईंधन जलाना बंद कर दें, फिर भी वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर हजारों से दसियों हजार वर्षों तक ऊंचा बना रहेगा।ऐसा इसलिए है क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड को मिट्टी, पौधों, समुद्र और चट्टानों में जाने में लंबा समय लगता है। हम एमआईएस 11 की तरह ही बहुत लंबी अवधि की गर्मी के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बना रहे हैं। जब तक लोग वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता को नाटकीय रूप से कम नहीं करते, ग्रीनलैंड के अतीत के हमें जो सबूत मिले हैं, वे द्वीप के लिए बड़े पैमाने पर बर्फ-मुक्त भविष्य का सुझाव देते हैं। कार्बन उत्सर्जन को कम करने और वायुमंडल में पहले से मौजूद कार्बन को अलग करने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, उससे ग्रीनलैंड की अधिक बर्फ के बचे रहने की संभावना बढ़ जाएगी। विकल्प एक ऐसी दुनिया है जो एमआईएस 11 की तरह दिख सकती है - या इससे भी अधिक चरम: एक गर्म पृथ्वी, सिकुड़ती बर्फ की चादरें, समुद्र का बढ़ता स्तर, और मियामी, भारत में मुंबई और इटली में वेनिस पानी में डूब जाएंगे।(पॉल बर्मन, वर्मोंट विश्वविद्यालय और टैमी रिटेनौर, यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी)


from https://ift.tt/uksSE30

यमुना का पानी खतरे के निशान के ऊपर, क्या एक बार फिर डूबेगी दिल्ली?

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के लोग एक बार फिर बाढ़ की टेंशन में जी रहे हैं। है। यमुना के आसपास बसे इलाकों के घरों में सोमवार को पानी घुस गया था। यमुना बाजार इलाके में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान नजर आए, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा जलभराव देखने को मिला। यमुना नदी का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर से एक मीटर अधिक ऊपर रहा, जिसके कारण ओल्ड रेलवे ब्रिज पर रेलगाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई थी। उधर बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट पर है। एमसीडी की टीम बाढ़ संभावित इलाकों को दौरा कर रही है।

क्या है यमुना के हालात?

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी का जल स्तर शाम पांच बजे 206.30 मीटर दर्ज किया गया। सुबह पांच से सुबह सात बजे के बीच जल स्तर 205.56 मीटर था और सुबह आठ बजे इसमें मामूली गिरावट आई और यह 206.54 मीटर दर्ज किया गया और दोपहर 12 बजे 206.47 मीटर दर्ज किया गया। आयोग ने अनुमान जताया है कि जल स्तर सोमवार देर रात दो बजे तक कम होकर 206.22 मीटर तक आ जाएगा। ओआरबी पर नदी का जलस्तर 13 जुलाई को 208.66 मीटर के अब तक के सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद कुछ दिन से खतरे के निशान के आस-पास है।

हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ओआरबी पर रेलगाड़ियों का परिचालन यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली और शाहदरा के बीच मार्ग बंद रहेगा और रेलगाड़ियों को नयी दिल्ली के रास्ते भेजा जाएगा।’ अधिकारियों के मुताबिक, नदी के जलस्तर में वृद्धि से राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत एवं पुनर्वास के काम पर असर पड़ सकता है।

बरकरार है बाढ़ का खतरा

सीडब्ल्यूसी के आंकड़ों के अनुसार, यमुना का जलस्तर शनिवार रात 10 बजे 205.02 मीटर से बढ़कर रविवार देर रात तीन बजे 206.57 मीटर पर पहुंच गया जिसके बाद इसमें गिरावट आने लगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 25 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। सीडब्ल्यूसी के आंकड़ों के मुताबिक, यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज में जल प्रवाह की दर शनिवार सुबह नौ बजे एक लाख के आंकड़े के पार चली गई और सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच दो लाख से 2.5 लाख क्यूसेक के बीच रही।

इन इलाकों में बारिश से बाढ़ का खतरा

दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के ऊपरी हिस्सों में भारी बारिश से निचले इलाकों में प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर असर पड़ेगा और उन्हें लंबे समय तक राहत शिविरों में रहना पड़ सकता है। इससे शहर में जल आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है, जो वजीराबाद पंप हाउस में बाढ़ के कारण चार-पांच दिन तक प्रभावित रही थी। पंप हाउस वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला शोधन संयंत्र में अशोधित जल की आपूर्ति करता है। ये संयंत्र शहर को करीब 25 फीसदी जल की आपूर्ति करते हैं। दिल्ली को इस महीने अप्रत्याशित जलभराव और बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


from https://ift.tt/UfYr6ao

Sunday, July 23, 2023

सावन का तीसरा सोमवार आज, अत्यंत शुभ संयोग का निर्माण, कैमूर में डीजे बजाने पर 40 लोगों पर प्राथमिकी

पटना: आज सावन का तीसरा सोमवार है। सावन के सभी सोमवार को भगवान महादेव की पूजा करनी चाहिए। सावन के सोमवार का काफी महत्व होता है। शिव पुराण के मुताबिक इस समय जो भक्त शिव का पार्थिव लिंग बनाकर पूजा करते हैं उन्हें विशेष फल मिलता है। इस दिन लोग मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। सोमवार के दिन सोमवारी व्रत भी लोग रखते हैं। शाम में सफेद चीज से पारण करते हैं। सावन के तीसरे सोमवार को बहुत खास माना जा रहा है। इस बार रवि योग की वजह से तीन शुभ योग बन रहे हैं। साथ ही इस दिन शिव का निवास नंदी पर है। कहा जा रहा है कि ये सोमवार विशेष फलदायी है।

पीछे पड़ी पुलिस

औरंगाबाद में एक युवक को हाथ में देसी कट्टा लेकर वीडियो बनाना और उसे व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाना भारी पड़ गया। स्टेट्स लगाते ही किसी ने उसका स्क्रीन शॉट ले लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक का देसी कट्टा लिए वायरल स्क्रीन शॉट पुलिस तक पहुंच गई। अब पुलिस युवक के पीछे हाथ धोकर पड़ी है और युवक पुलिस से बचता फिर रहा है। हालांकि हम वायरल स्क्रीन शॉट की पुष्टि नहीं करते है। यह कब का, कहां का है और इसे किस उद्देश्य से वायरल किया गया है। मामला औरंगाबाद के गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के सोसना का बताया जा रहा है।

करंट लगने से महिला की मौत

सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के पोखरभिंडा गांव में बैरवा मौजे बांध किनारे एक अज्ञात महिला और एक बालक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एएसपी दीक्षा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस के मुताबिक, शव को देखने से प्रतीत होता है कि महिला एवं बालक की मृत्यु चार-पांच दिन पूर्व हुई है। मृतक बुर्का पहनी हुई थी। वहीं बालक पैंट और शर्ट पहने हुआ था। बताया गया है कि महिला एवं बालक की हत्या कर शव को छुपाने के लिए नदी किनारे फेंक दिया गया है। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहागांव में शनिवार की देर रात करंट लग जाने से एक महिला की मौत हो गई।

डीजे बजाने पर प्राथमिकी

डीजे बजाने पर भभुआ थाने में 40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुहर्रम को लेकर मिट्टी लाने के दौरान जुलूस में डीजे तेज आवाज में बजाने पर कार्रवाई हुई है। मुहर्रम में होने वाले जुलूस और ताजिया नहीं निकालने का भभुआ सदर ताजिया कमिटी के सदस्यों ने फैसला लिया है। पूरे शहर में ताजिया का नहीं निकलेगा। ताजिया सदस्यों का कहना था कि मुहर्रम के लिए मिट्टी लाने के लिए जुलूस निकाला था जिसमें डीजे भी बज रहा था। तभी भभुआ थाने के थानाध्यक्ष रामानंद मंदक दौरा डीजे को वापस ले जाने को कहा। जुलूस में शामिल लोगों ने डीजे का आवाज कम कर बजाने का आग्रह करने लगे पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जातीय राजनीति शुरू

सासाराम आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में अब जातीय राजनीति शुरू हो गई है। सभी पार्टियों ने अपने अपने तरीके से हर वर्ग के वोटरों को लुभाने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने सामाजिक कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया। जहां दलित समाज से आने वाले काफी संख्या में लोगों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। मिलन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील कु चंद्रवंशी एवं संचालन विजय सिंह ने किया। इस दौरान आठ सौ सत्तर की संख्या में विभिन्न क्षेत्र, वर्ग एवं समाज के लोग विशेषतः अति पिछड़ा एवं रविदास समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

मरीज की मौत पर हंगामा

फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के बगल में स्थित डॉ अजय कुमार सिंह के क्लीनिक में शनिवार की देर रात एक मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके जवाब में अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज के परिजन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। चिकित्सक ने क्लीनिक के किसी भी कर्मचारी की ओर से मारपीट और दुर्व्यवहार को बात को नकार दिया है। हंगामा की सूचना पर रात को ही फारबिसगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया।

प्रेम प्रसंग का मामला

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई गांव में पांच माह पहले प्रेम प्रसंग में दोनों परिवार के सहमति के बाद शादी के बंधन में बंधी नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालत में ससुराल में मिला। परिजनों ने दहेज के लिए 19 साल की जूली की गला दबाकर फांसी पर लटका कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। सूचना के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है।

कर्मचारियों की बैठक

भागलपुर में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक भागलपुर इकाई के बैनर तले आज सैंडिस कंपाउंड योगा केंद्र पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भागलपुर जिला इकाई के लगभग सभी शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक मौजूद रहे। इस बैठक में वेतन विसंगति सहित केस तथा अन्य कई मुद्दों पर बातचीत हुआ।

ग्रामीणों ने किया घेराव

खगड़िया में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणो के साथ थाना का घेराव किया। इस दौरान थाना का घेराव कर रहे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजद जिलाध्यक्ष ने बताया की नीतीश कुमार नाम का एक व्यक्ति ने एक मवेशी व्यापारी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम 26 लाख रुपये लिया और उसके बदले उसे केश में रुपया देना था। उसके बाद जब मवेशी व्यापारी मोहम्मद इबराम ने रुपये वापस मांगा तो नीतीश के पिता प्रकाश सिंह ने चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस से मिलकर थाना में अपने बेटे के अपहरण का झूठा केस दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बाल-बाल बचे कांवरिया

भागलपुर में एक ट्रक फतेहपुर गनगनिया पुलिया को तोडते हुए अचानक घुस गया। जिससे कई कांवरिया बच गए। मौके से खलासी चालक फरार हो गया। घंटों सडक जाम होने पर मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष ने पहुंचकर रोड को वन वे करते हुए जाम को हटाया। पुलिस पदाधिकारी एंव पुलिस कर्मियों की मदद से वाहन को आगे बढ़ाया। पूर्व में भी ऐसी घटना फतेहपुर गनगनिया पुलिया में होने पर विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने जिला पदाधिकारी को अवगत कराया था।

रेल बोगी में धुआं

भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से गुजर रही कोयला लदी मालगाड़ी के एक बोगी में अचानक धुंआ उठने की सूचना डाईवर को मिली तो तत्काल ट्रेन को रोक दिया। तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मालगाड़ी कोयला लेकर बालूमाथ से मध्य प्रदेश जा रही थी। तभी भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर ड्राइवर को सूचना मिली कि माल गाड़ी के एक बोगी में आग लग गई।

शाहनवाज हुसैन का बयान

भागलपुर पूर्व उद्योग मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के अतिथि कक्ष में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार आज पूरी शक्ति विरोधी दल के कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाने में लगा रही है। उतनी तत्परता अगर गुंडों और आपराधिक तत्वों के लोगों पर सख्ती बरती जाए तो शायद बिहार सुखी और संपन्न होगा। वहीं उन्होंने मुजफ्फरपुर में हुए कांड को लेकर कहा कि सरेआम हत्या हो रही है। बिहार में कोई जिला अछूता नहीं है। जहां हत्या नहीं हो रही है कानून का राज समाप्त हो गया है।

सड़क हादसे में एक की मौत

दरभंगा, एनएच-27 पर सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास पेट्रोल पंप के सामने देर रात दो बाइक सवारों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को पास के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां एक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। जबकि दूसरे स्थिति गंभीर बताई गई है। घटना के संबंध बताया गया कि बाइक सवार दोनों युवक पंप से पेट्रोल भर कर निकले। इसी दौरान हाइवे पर किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।


from https://ift.tt/IOxn076

VIDEO: कोरियन शख्स से चालान के नाम पर ऐंठ लिए 5 हजार रुपये, ट्रैफिक पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

Delhi Police news: दिल्‍ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी को जांच जारी रहने तक के लिए सस्‍पेंड कर दिया है. पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने कोरियाई नागरिक से बिना रसीद के जुर्माना राशि ली थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/yXKFksG

'पीएम मोदी करें हस्तक्षेप, सीएम बीरेन सिंह दें इस्तीफा', सीवोटर सर्वे में मणिपुर मामले पर लोगों ने कही मन की बात

नई दिल्ली: सीवोटर की ओर से किए गए एक विशेष सर्वे से पता चला है कि चार में से तीन से अधिक भारतीय इस साल मई से मणिपुर में हुई हिंसा से अवगत हैं।इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि बहुत-से लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें। इस सवाल पर कि क्या प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए, कुल मिलाकर 80 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सकारात्मक उत्तर दिया।इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक बड़ा बहुमत चाहता है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे दें। सीवोटर सर्वे में करीब 60 फीसदी उत्तरदाताओं की राय है कि बीरेन सिंह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। एक चौथाई से भी कम लोग चाहते हैं कि बीरेन सिंह मुख्यमंत्री बने रहें। एनडीए के करीब आधे समर्थक चाहते हैं कि बीरेन सिंह इस्तीफा दे दें, जबकि केवल एक तिहाई चाहते हैं कि वह बने रहें। विपक्षी दलों का समर्थन करने वाले उत्तरदाताओं में से दो तिहाई से अधिक चाहते हैं कि वह तुरंत इस्तीफा दे दें।पूर्वोत्तर राज्य 3 मई, 2023 से अनियंत्रित हिंसा की चपेट में है। जब मणिपुर उच्च न्यायालय ने स्वदेशी मैतेई जनजाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का आदेश दिया तो कुकी जनजाति के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी और मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को फटकार लगाई। कुकी समुदाय के सदस्यों का विरोध प्रदर्शन जल्द ही भयानक हिंसा में बदल गया, क्योंकि दोनों समुदायों के उग्रवादी वर्गों ने एक-दूसरे पर हमले शुरू कर दिए, पुलिस चौकियों और शस्त्रागारों पर हमला किया और हथियार लूट लिए।


from https://ift.tt/kgVFAcB

Saturday, July 22, 2023

मणिपुर महिला बर्बरता मामले में 1 और आरोपी पकड़ा, घटना में अब तक 6 गिरफ्तार

Manipur news: मणिपुर के वायरल वीडियो मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस हैवानियत से भरे निर्वस्त्र महिला परेड वीडियो प्रकरण में गिरफ्तार किए जाने वाले आरोपियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई. इनमें एक किशोर भी शामिल है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/WNsAzE9

'दोस्त! मैं अब जीना नहीं चाहता, फांसी लगाने जा रहा हूं' वॉट्सऐप पर रस्सी का फोटो भेज युवक ने की खुदकुशी

सिंगरौली: मध्यप्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले में 18 वर्षीय युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले उसने अपने एक दोस्त को इस बारे में मोबाइल पर पर मैसेज भेजा। मैसेज में लिखा था कि 'आज मैं फांसी लगाने जा रहा हूं।' उसके साथ ही फांसी लगाने वाली रस्सी की फोटो भी वॉट्सऐप पर भेज दी। इसके बाद उसने पेड़ पर लटकर खुदकुशी कर ली। घटना शुक्रवार देर रात सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा की है। युवक का शव शनिवार की सुबह पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टरमार्टम के लिए भिजवा दिया।मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पिपरा निवासी 18 वर्षीय युवक गोपी यादव शुक्रवार की रात करीब 9 बजे के अपने घर से बाहर निकला। उसने अपने परिवार के किसी भी सदस्यो को इस बारे में नहीं बताया था कि वो कहां जा रहा है। रात 10 बजे उसने अपने दोस्त के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज भेजा। उसमें लिखा था कि 'मैं अब जीना नहीं चाहता हूं। फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा हूं।' उसके दोस्त ने सोचा शायद मजाक कर रहा है। देर रात तक जब गोपी यादव घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नही मिला।

पेड़ पर फांसी से लटकता हुआ मिला शव

शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जब एक पेड़ पर फांसी से लटकता हुआ गोली यादव का शव देखा तो इसकी जानकारी युवक के घर वालों और पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि घर में किसी तरह से वह परेशान नहीं था। उसके दोस्तों ने बताया था कि शुक्रवार को गांव के ही एक व्यक्ति से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर आया। फिर कुछ देर बाद घर से बाहर निकल गया। तभी किसी ने इस तरह से उसे फांसी पर लटका दिया है।

आत्महत्या है या हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा: थाना प्रभारी

इस मामले पर थाना प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि इस घटना में कई नए तथ्य सामने आ रहे हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि आत्महत्या है या हत्या। अभी कुछ भी कहना सही नहीं है। मामले की जांच चल रही है।


from https://ift.tt/pWYtK4A

Friday, July 21, 2023

हरियाणा बाढ़ से अंबाला, पंचकुला और पलवल समेत 11 जिलों में पेयजल-सीवरेज सिस्टम डैमेज, मचा हाहाकार

चंडीगढ़: हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग) विभाग के मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ से हरियाणा के 11 जिलों में पेयजल और सीवरेज प्रणाली डैमेज हो गई है। क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे, ताकि पेयजल आपूर्ति जल्द से जल्द सुचारू की जा सके। चरखी दादरी, सिरसा और फतेहाबाद के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जलभराव से प्रभावित इलाकों में पेयजल सप्लाई में परेशानी आ रही है। उन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ जलभराव से डैमेज हुई पेयजल और सीवरेज प्रणाली को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि फतेहाबाद, सिरसा, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल, चरखी दादरी और पलवल आदि जिलों में जलभराव से पेयजल एवं सीवरेज के बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है।पेयजल आपूर्ति के लिए सिस्टम की मरम्मत पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। जलभराव और बाढ़ से पेयजल और सीवरेज योजनाओं के बुनियादी ढांचे की क्षति के कारण पीने के पानी की आपूर्ति और निकासी बाधित हो गई है, जिससे राज्य के निवासियों को असुविधा हो रही है।

अंबाला का हाल

जनस्वास्थ्य मंत्री ने दादरी में पानी की निकासी करने एवं पेयजल सप्लाई को सुचारू करने के लिए चीफ इंजीनियर की ड्यूटी लगाई। इसके अलावा सिरसा व अन्य जिलो में भी पेयजल सप्लाई एवं सीवरेज प्रणाली को बहाल करने के लिए अन्य चीफ इंजीनियर को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंबाला शहर और कैंट में जलभराव वाले क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई सुचारू कर दी गई है।

पंपिंग सेट से निकाला जा रहा पानी

इसके अलावा कई गांवों में ट्यूबवेलों की मोटर बदलने और सीवरेज कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पेयजल सप्लाई को चालू कर दिया गया है। जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है, उन स्थानों पर पंपिंग सेट लगाकर तुरंत पानी निकाला जाए। उन्होंने जमीनी स्तर पर बाढ़ की स्थिति की जांच करने के लिए मुख्य अभियंता (कार्य) को चरखी दादरी का दौरा कर तुरंत पानी की आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिरसा, फतेहाबाद आदि जलभराव वाले क्षेत्रों में भी चीफ इंजीनियर व्यक्तिगत स्तर पर पेयजल और सीवरेज योजनाओं को बहाल करें।


from https://ift.tt/bc3dSC1

आंध्र प्रदेश: वक्फ बोर्ड ने अहमदिया समाज को मुसलमान मानने से किया इनकार, फतवे पर केंद्र सरकार सख्त

Ahmadiyya Muslim Controversy: 3 फरवरी को आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड ने अहमदिया मुस्लिम समुदाय को जमैतुल उलेमा के फतवे का जिक्र करते हुए 'काफिर' करार दे दिया था. इसके साथ ही उन्हें गैर मुस्लिम होने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद यह मामला गरमा गया. अहमदिया मुस्लिम समाज इस फतवे के कारण सकते में आ गया कि कैसे एक वक्फ बोर्ड अपनी सीमाओं का उल्लंघन करते हुए पूरे समाज को इस्लाम से अलग कर सकता है? अब केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय ने इसमें दखल दिया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ZXkIRSc

मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार, जलभराव के चलते 100 से ज्‍यादा ट्रेनें रद्द, इन रूटों पर देरी से चली लोकल

मुंबई में बीते दो-तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. जलभराव के चलते लोकल ट्रेन की सेवाएं प्रभावित रही.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/fZ4vRDA

Bihar: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही और उनके निजी गार्ड की हत्या, 5 लोगों पर 4 अपराधियों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां

मुजफ्फरपुर: शहर के बड़े जमीन कारोबारी आशुतोष शाही को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। गोलीबारी की घटना में आशुतोष शाही के एक अंगरक्षक और वकील के घायल होने की खबर है। जबकि एक अंगरक्षक घटनास्थल पर ही मौत का शिकार हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाई मोहल्ले की है। बताया जाता है कि आशुतोष शाही ने लकड़ी ढाई मोहल्ले में शिव मंदिर के निकट कुछ जमीन की खरीद की थी। इसी मामले में वो शुक्रवार की शाम स्थानीय डॉलर वकील के पास बातचीत करने उनके घर गए थे।

बॉडीगार्ड की मौत

जानकारी के मुताबिक पहले से रेकी कर रहे अपराधियों ने अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर वकील के साथ घर से निकलने के दौरान ही आशुतोष को गोलियों से भून डाला। गोलीबारी की घटना में आशुतोष शाही की मौके पर ही मौत हो गई। वकील और उनके अंगरक्षक घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घायलों को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायल अंगरक्षक ने भी दम तोड़ दिया। मारे गए आशुतोष शाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।

बाहुबली विधायक से अदावत

स्थानीय लोगों के मुताबिक दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने कांड को अंजाम दिया है। इसके बाद सभी जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज की तरफ निकल भागे। ये घटना उसी जगह अंजाम दिया गया है जहां कुछ वर्ष पूर्व नगर के पूर्व महापौर समीर कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था। तब भी वह हत्याकांड जमीन विवाद को लेकर ही अंजाम देने की बात सामने आई थी। ध्यान रहे कि उस मामले में भी आशुतोष शाही का नाम आया था। हालांकि उन्होंने अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए दिन-रात एक किया था। पुलिस गिरफ्तारी से बचे आशुतोष शाही का नाम जमीन की खरीद बिक्री को लेकर पहले भी चर्चा में आया था। उन्होंने मोतीझील में श्याम सिनेमा के आगे स्थित बड़े जमीन की डीलिंग की थी। इस मामले में उसकी अदावत एक बाहुबली विधायक से भी हुई थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

पिछले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से आशुतोष शाही ने चुनाव भी लड़ने का प्रयास किया था। उनका नामांकन अवैध ठहराया गया था। पिछले साल मंटू शर्मा नाम के अपराधी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मंटू शर्मा को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक चार लोगों ने अत्याधुनिक हथियार से आशुतोष शाही की हत्या की है। गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर डीएसपी टाउन राघव दयाल, सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है । पूरे शहर के एंट्री प्वाइंट पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।


from https://ift.tt/wgt63OY

Thursday, July 20, 2023

शिवराज सिंह की ये 10 घोषणाएं बदल सकती हैं MP का चुनाव! सीएम ने चला मास्टर स्ट्रोक

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव बहुत करीब हैं। अगले 4 महीनों में कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री एक्शन मोड में दिख रहे हैं। हर दिन विकास पर्व के तहत करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और जन दर्शन यात्रा कर रहे शिवराज नई योजनाओं के भरोसे हैं। वे नित नई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। नर्मदा जयंती और नर्मदापुरम के गौरव दिवस 28 जनवरी 2023 को प्रदेश में पहली प्रमुख योजना शुरू करने का ऐलान सीएम शिवराज ने किया था। उन्होंने ऐलान किया था कि राज्य में '' शुरू की जाएगी। योजना शुरू भी हो गई और अब तक महिलाओं के खातों में एक—एक हजार रुपये के रूप में दो किश्तें भी डाली जा चुकी हैं। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार में नए उत्साह और उर्जा का संचार हो गया। इसके बाद एक के बाद एक लगातार मुख्यमंत्री ने कई योजनाएं शुरू की हैं। हम यहां पर कुछ प्रमुख योजनाओं से आपको रूबरू करवा रहे हैं।मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' शुरू की थी। योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खातों में 1—1 हजार रुपये प्रतिमाह जमा किये जा रहे हैं। योजना की पहली किश्त 10 जून को आई थी। इस योजना के सहारे सीएम शिवराज ने महिला वोटर्स पर फोकस किया।मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजनामध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 जुलाई से 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' शुरू की है। योजना के तहत 29 वर्ष तक के बेरोजगार युवा पात्र हैं। योजना के तहत इन युवाओं को अलग-अलग संस्थानों में काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। काम सीखने के दौरान 8 हजार रुपये मासिक से 10 हजार रुपये महीने तक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। वर्तमान तक 12204 संस्थाएं सरकार से अनुबंध कर चुकी हैं, जबकि 4 लाख 46 हजार 64 युवा योजना में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।किसानों के लिये ब्याज माफी योजनामध्य प्रदेश में पूर्व में सरकार बना चुकी कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू की थी। तक कुछ किसानों का कर्ज माफ भी हुआ था, लेकिन कई किसान बच गए थे, जिन पर ब्याज चढ़ गया। इस ब्याज राशि को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अदा कर रहे हैं। इसलिए 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों का लगभग 2 हजार 123 करोड़ रुपये का कर्ज मध्य प्रदेश सरकार माफ कर रही है।संविदा कर्मचारियों को तोहफामध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों संविदा कर्मचारियों का वार्षिक अनुबंध समाप्त कर दिया है। अब उन्हें हर साल अनुबंध रिन्यू नहीं कराना पड़ेगा। साथ ही उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह वेतन, भत्ता, अवकाश, बीमा, अनुकंपा नियुक्ति आदि के लाभ भी दिये जाने की घोषणा हुई है।रोजगार सहायकों का वेतन डबलमध्य प्रदेश के करीब 20 हजार ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन भी 9 हजार रुपये से बढ़ाकर दोगुना 18 हजार रुपये कर दिया है। साथ ही बिना जांच के नौकरी से निकाले जाने का प्रावधान भी खत्म किया गया है।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतनमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का वेतन भी बढ़ा दिया है। 62 साल की आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्ति के समय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक लाख 25 हजार रुपये और आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकताओं को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को तीन हजार रुपये वृद्धि के बाद अब 13 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 750 रुपये वृद्धि के बाद प्रतिमाह 5750 रुपये बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।सीएम राइज स्कूलमध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने और निजी स्कूलों की तरह शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में 9 हजार सीएम राइज स्कूल खोले जाने का ऐलान किया गया है। हाल ही में शुजालपुर जिले में पहले सीएम राइज स्कूल के भवन का लोकार्पण भी हो चुका है। यहां पर वैश्विक स्तर की शिक्षा देने के लिए सरकार ने लक्ष्य तय किये हैं।ई-स्कूटीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कक्षा 12वीं में स्कूल में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ई-स्कूटी देने का ऐलान किया है। इस योजना का शुभारंभ अगले परीक्षा परिणाम के बाद किया जाना प्रस्तावित है। कर्मचारियों का डीएमध्य प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों को साधने की दिशा में भी आगे बढ़ी है। पिछले दिनों ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर 42 प्रतिशत कर दिया गया है।रिपोर्ट- दीपक राय


from https://ift.tt/QVcqtWB

इलाहाबाद HC जज को ट्रेन में हुई असुविधा तो रेलवे से स्पष्टीकरण मांगा, CJI चंद्रचूड़ ने दिया दखल

देश के सभी हाईकोर्टों के चीफ जस्टिसों को भेजे गए पत्र में भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्‍होंने लिखा है कि 'प्रोटोकॉल 'सुविधाएं' जो जजों को उपलब्ध कराई जाती हैं, उनका उपयोग विशेषाधिकार के दावे पर जोर देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/S4whzpr

जेल से बाहर बर्थडे मनाएगा राम रहीम, 30 दिन पैरोल पर आया बाहर, बागपत के बरनावा आश्रम पहुंचा

चंडीगढ़: सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिल गई है। गुरुवार शाम पांच बजे राम रहीम सुनारिया जेल से निकलकर यूपी के बागपत के लिए रवाना हो गया। उसे सिरसा डेरे में जाने की इजाजत नहीं है। इससे पहले उसके लिए सिरसा से घोड़े और गाय पहुंचाए गए हैं और वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई। राम रहीम का 15 अगस्त को जन्म दिन है, इसलिए सजा मिलने के बाद वह पहली बार जेल से बाहर अपना जन्मदिन मनाएगा। राम रहीम को इसी साल जनवरी में 40 दिन की परोल मिली थी। कैद के 30 महीने में राम रहीम की यह सातवीं परोल है।राम रहीम की एक वीडियो बुधवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भगवान से दुआ मांग रहा है और डेरा प्रेमियों से राहत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कर रहा है। हालांकि, यह वीडियो राम रहीम की पिछली पैरोल की है, जब असम में बाढ़ आई हुई थी। इससे पहले डेरा प्रमुख को इस साल 21 जनवरी को 40 दिन की परोल मिली थी। अब गुरमीत राम रहीम ने परोल के लिए रोहतक प्रशासन को अर्जी दी थी।गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है। राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल में लाया गया था। पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी। इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए उसे सुनारिया जेल लाया गया। 28 अगस्त को जेल परिसर में ही सीबीआई की विशेष कोर्ट लगी और सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई थी। जनवरी 2019 में सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अक्टूबर 2021 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में भी राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई थी। जेल परिसर में राम रहीम को अलग बैरक में रखा गया है। जेल परिसर में राम रहीम से समय-समय पर परिजन और वकील मुलाकात करते रहते हैं।


from https://ift.tt/KMZj15Y

Wednesday, July 19, 2023

दुनिया पर नई महामारी का खतरा! वर्ल्ड बैंक के चीफ अजय बंगा की चेतावनी, बोले- तैयार रहें

कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्‍यादा असर स्‍कूली शिक्षा पर पड़ा. बच्‍चों को घर पर ही रहने को मजबूर होना पड़ा था. दो साल तक वो अपने स्‍कूल तक नहीं जा सके.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/hkeSWtJ

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 600 विकेट लेकर रचा इतिहास, मुरलीधरन और एंडरसन के एलीट क्लब में हुए शामिल

ओल्ड ट्रैफर्ड: इंग्लैंड के अनुभवी क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड बुधवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में एशेज 2023 सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए। 36 वर्षीय ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड का विकेट लेते ही ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उनके इंग्लैंड टीम के साथी जेम्स एंडरसन 600 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य तेज गेंदबाज हैं। कुल मिलाकर, ब्रॉड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708), एंडरसन (688) और भारत के अनिल कुंबले (619) के बाद टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने चल रहे ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 598 विकेट से शुरुआत की और उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट कर जल्द ही 599 पर पहुंच गए। तीसरे सेशन में ब्रॉड ने अपने टेस्ट विकेट की संख्या 600 हासिल की जब हेड को बाउंड्री पर उन्होंने जो रूट से कैच आउट करवाया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने ऑन-एयर कहा, 'ब्रॉड अब अपने महान साथी के साथ उस विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं, जहां सिर्फ तीन स्पिनर और दो सीमर हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस तरह के गेंदबाज हैं, इतने विकेट हासिल करना अद्भुत है।' ब्रॉड ने 2007 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, जिसमें चामिंडा वास इस प्रारूप में उनका पहला विकेट था। अब तक उन्होंने 166 टेस्ट मैच खेले हैं और चार एशेज विजेता टीमों के सदस्य रहे हैं। एथरटन ने कहा, 'तनाव और दबाव के बावजूद एक तेज गेंदबाज के रूप में ऐसा करना काफी अविश्‍वसनीय है। यह एक बहुत ही खास विकेट है, जिसे ब्रॉड लंबे समय तक याद रखेंगे। यहां तक कि उन्होंने जितने भी विकेट लिए हैं, उसके बाद भी वह शानदार रहे।' ब्रॉड के 600 विकेट 27.57 के औसत से आए हैं और इसमें 20 बार पांच विकेट और तीन बार 10 विकेट शामिल हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट (149) लिए हैं और इयान बॉथम के 148 विकेट को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन 149 विकेटों में से, ब्रॉड ने 17 बार ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को आउट किया है, जिनके खिलाफ तेज गेंदबाज लगातार शीर्ष पर बने हुए हैं, जिसमें मौजूदा एशेज भी शामिल है।


from https://ift.tt/P52ZdQs

Tuesday, July 18, 2023

पीएम मोदी की अगुवाई में लड़ेंगे चुनाव, NDA की बैठक में मौजूद 39 दलों ने पास किया प्रस्ताव

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी 39 दलों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। एनडीए की ओर से प्रस्ताव पारित कर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में अपनी सरकार बनाने का विश्वास जताया। एनडीए के प्रस्ताव में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई। इसमें एनडीए के कुल 39 गठबंधन दलों ने हिस्सा लिया। इसमें कहा गया है कि यह बैठक एनडीए की स्थापना के 25 सफल वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई थी।बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों ने संकल्प लिया कि एनडीए एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी भारी बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। एनडीए की ओर से कहा गया कि मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनावों में जो आशीर्वाद मिला वह 2019 के चुनावों में और बढ़ गया। बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से कहा गया कि विपक्षी दलों के झूठ, अफवाहों और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए, देश एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में विश्वास जता रहा है। इसमें कहा गया विपक्ष को पहचान और प्रासंगिकता के संकट का सामना करना पड़ रहा है। आज, विपक्ष भ्रमित है। एनडीए दलों ने पीएम मोदी के अथक परिश्रम और निस्वार्थ समर्पण और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने और नागरिकों को अपनी शक्ति और कौशल के एहसास पर गर्व महसूस करने का अवसर देने के लिए उनकी सराहना की। प्रस्ताव में कहा गया है कि एनडीए के घटक दल सर्वसम्मति से प्रतिबद्ध हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस विकास यात्रा में भागीदार के रूप में हम एक हैं, हम एकजुट हैं और हम एकमत हैं।


from https://ift.tt/VfK5HJF

Mall Road Blast: शिमला में मॉल रोड पर रेस्त्रां में भीषण धमाका, एक शख्स की मौत और 11 घायल, लोगों में फैली दशहत

हिमाचल प्रदेश में आज शाम 7:20 पर मिडल बाजार में शिवालय मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका हुआ. इस धमाके में रेस्टोरेंट में कर्मचारी समेत आसपास गुजर रहे राहगीर भी चपेट में आ गए. जानकारी के मुताबिक इसमें 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और एक शख्स की मौत हो गई..

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/yV8xwqh

पीएम मोदी और मैक्रों की बातचीत में छाया था यूक्रेन संकट और चीन की हरकतों का मुद्दा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच पिछले हफ्ते हुई बातचीत में यूक्रेन संकट और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की गतिविधियां महत्वपूर्ण बिंदु रहे। इन दोनों मुद्दों पर दोनों पक्षों के समान विचार रहे। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।राष्ट्रीय राजधानी में आगामी जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने बताया कि फ्रांस और इसके पश्चिमी घटक देशों का मानना है कि जी-20 की बाली में हुई शिखर बैठक के बाद से यूक्रेन में कोई सुधार नहीं हुआ है और वे पिछले वर्ष के संयुक्त घोषणा-पत्र में यूक्रेन संकट को लेकर किए गए वायदे से कम पर कोई समझौता भी नहीं करेंगे।जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत अपनी राष्ट्रीय राजधानी में सितम्बर में होने वाले शिखर सम्मेलन के संयुक्त घोषणा-पत्र में यूक्रेन संकट को लेकर आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहा है। यूक्रेन संकट से संबंधित विषय-वस्तु को लेकर पश्चिमी देशों और रूस-चीन के गठजोड़ के बीच गहरे मतभेद रहे हैं।यूक्रेन संकट से जुड़े मसौदा विज्ञप्ति की विषय-वस्तु में दो पैरा जी-20 के बाली घोषणा-पत्र से लिया गया है।रूस और चीन ने पहले यूक्रेन संकट को लेकर बाली घोषणा पत्र के दो पैरा पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन इस साल वे इससे पीछे हट गए हैं, जिससे इस जटिल मुद्दे पर आम सहमति बना पाने में भारत को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उधर, सूत्रों का कहना है कि फ्रांस और इसके सहयोगी देश बाली घोषणा-पत्र में बनी सहमति से कम से समझौता नहीं करेंगे। हालांकि फ्रांस जी-20 की भारत की अध्यक्षता सफल बनाने के लिए भारत को मदद कर रहा है।


from https://ift.tt/gt94QWp

Monday, July 17, 2023

ऐसी आशिकी किस काम की, दिल्ली के जाफराबाद में प्रेम के चक्कर में 24 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या

नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली में प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप प्रेमिका के पिता, भाई और जानकारों पर है। यह वारदात पूर्वी दिल्ली के जफराबाद थाना इलाके में हुई है। जानकारी के अनुसार यह दिल दहला देने वाला मामला गली नम्बर 2 के कल्याण सिनेमा के पास चौहान बाजार में हुआ है। मृतक की पहचान 24 साल के सलमान के रूप में हुई है। वह गली नंबर 7 ब्रह्मपुरी जाफराबाद का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार उसकी गर्दन और छाती पर चाकू के निशान मिले हैं। सलमान की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस की जानकारी के अनुसार सलमान का एक लड़की से पिछले 2 साल से दोस्ती थी। लड़की के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने अपने भाइयों और नाबालिक के साथ मिलकर सलमान पर उस समय हमला कर दिया जब यह गली नंबर 2 में अपनी मोटरसाइकिल पर सवार था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मंजूर और उसके बेटे की तलाश में जुट गई है। लड़की का पिता और उसका बेटा फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़ी टीवी अस्पताल भेज दिया है और पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


from https://ift.tt/sPwhDK5

‘8 हजार किराया, वो भी स्‍टोर रूम जैसा कमरा’, एप आधारित ट्रेवल कंपनी के खिलाफ HC ने खारिज की याचिका, जानें वजह

दिल्‍ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसमें कहा गया कि एप आधारित ट्रैवल कंपनी ने धोखाधड़ी की है. मांग की गई थी कि कंपनी और उसके निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/x8jqypM

'हम न होते तो शायद गहलोत CM नहीं होते,' जानिए क्यों आदिवासी युवा विधायक ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया सियासी संकट

डूंगरपुर : राजस्थान के डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा के BTP (भारतीय ट्राइबल पार्टी) विधायक राजकुमार रोत ने सीएम अशोक गहलोत जमकर पलटवार किया। जिसमें उन्होंने CM गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गहलोत सरकार अस्थिर हो गई थी। तब बीटीपी के 2 विधायकों ने ही सरकार को समर्थन दिया था। जिसकी वजह से कांग्रेस सरकार गिरने से बच गई थी। लेकिन अब सीएम गहलोत इस बात को भूल गए हैं। बता दें कि गत दिनों सीएम गहलोत डूंगरपुर के थाणा में दौरे के तहत आए थे। जहां उन्होंने बीटीपी के विधायकों को लेकर उन पर तंज कसा था। इसको लेकर विधायक राजकुमार रोत ने सीएम गहलोत पर पलटवार करते हुए जवाब दिया।

हम नहीं होते तो, गहलोत भी नहीं होते सीएम

सीएम अशोक गहलोत डूंगरपुर के थाणा में बीटीपी विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा कि बीटीपी के पास केवल 2 विधायक हैं, जिनका कोई भविष्य नहीं है। ऐसे में उन्हें कांग्रेस में मर्ज हो जाना चाहिए। गहलोत के इस बयान के बाद बीटीपी विधायकों में रोष व्याप्त हो गया। इसको लेकर बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने सीएम गहलोत को याद दिलाते हुए पलटवार किया। इसमें उन्होंने कहा कि आज हम उनके साथ नहीं होते तो शायद अशोक गहलोत भी सीएम नहीं होते। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार गिरने वाली थी। तब हमने ही उन्हें गिरने से बचाया था। यह सब बात सीएम अशोक गहलोत भूल चुके हैं। इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।

राजकुमार रोत ने नई पार्टी के गठन का ऐलान किया

विधायक राजकुमार रोत ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला करने के साथ एक बड़ी घोषणा की है। इसके तहत राजकुमार रोत इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में बीटीपी के टिकट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनका बीटीपी से अब कोई नाता नहीं है। उन्होंने नई पार्टी के गठन की घोषणा की है। उन्होंने आदिवासी परिवार के कहने पर नई पार्टी 'भारतीय आदिवासी पार्टी' का गठन कर रहे हैं। जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी नई पार्टी टीएसपी क्षेत्र से सभी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

चौरासी विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने थे राजकुमार

विधायक राजकुमार रोत ने वर्ष 2018 में बीटीपी के टिकट से चौरासी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस दौरान राजकुमार रोत यहां से विजयी रहे। इसके अलावा बीटीपी से सागवाड़ा सीट से रामप्रसाद डिंडोर ने भी जीत हासिल की थी। इस दौरान बीटीपी के 2 विधायकों की जीत काफी चर्चा का विषय रही। विधायक राजकुमार रोत का कहना है कि बीटीपी ने विधायकों की मंशा के अनुरूप राजस्थान में काम नहीं किया। इसके चलते दोनों विधायक बीटीपी पार्टी छोड़ रहे हैं।


from https://ift.tt/tCn3dFk

Sunday, July 16, 2023

ACB के रेडार पर हरियाणा के 44 IAS, IPS और HCS अफसर, गिरेगी गाज?

चंडीगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के निशाने पर हरियाणा के करीब 48 अफसर हैं। इनमें आईएएस, आईपीएस, एचसीएस, एचपीएस और अन्य कैडर के अधिकारी शामिल हैं। इनमें से कई अधिकारियों के खिलाफ तो मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि कई अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है। एसीबी ने इस संबंध में मनोहर लाल खट्टर सरकार को स्टेटस रिपोर्ट भेजी है। एसीबी के अधिकारी ने रविवार को बताया कि लगातार प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति मांगी जा रही है। इस समय हरियाणा के 12 आईएएस, दो आईपीएस, तीन आईएफएस, चार एचपीएस, 20 एचसीएस, तीन आईएफएस अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे हैं। एसीबी जिन 12 आईएएस के खिलाफ जांच कर रही है, उनमें से चार रिटायर हो चुके हैं। बीस एचसीएस अधिकारियों में से भी चार रिटायर हो चुके हैं। इसके अलावा तीन आईएफएस में से एक अधिकारी की रिटायरमेंट हो चुकी है।जांच से जहां रिटायर्ड अफसरों के पेंशन और अन्य भत्तों पर असर पड़ेगा, वहीं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की एसीआर (एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट) खराब होगी। आने वाले दिनों में कई मामलों में एसीबी प्रदेश के कई अन्य अधिकारियों को जांच में शामिल करेगी।

विनोद कुमार और परमवीर राठी IPS के खिलाफ जांच

आईपीएस विनोद कुमार और परमवीर राठी के खिलाफ जांच जारी है। आईएफएस घनश्याम शुक्ला, जितेंद्र अहलावत, राजेश कुमार आर्य के खिलाफ एसीबी द्वारा जांच की जा रही है। इनमें से कई अधिकारी तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ एक से अधिक मामलों में जांच की जा रही है।

इन आईएएस के खिलाफ चल रही जांच

डी.सुरेश-इनके खिलाफ दो मामलों में जांच चल रही है। एक में एफआईआर की मंजूरी मांगी गई है।जगदीप सिंह-इनके मामले में जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी गई।ललित सिवाच-दूसरे चरण की जांच चल रही है।सुमेधा कटारिया, आरके सिंह : जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी गई हैअतुल कुमार, वीरेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद इमरान रजा, अनिता यादव, आरपी गुप्ता के खिलाफ जांच जारी है। सोनल गोयल, विजय दहिया के केस अंडर ट्रायल हैं।

एसीबी के निशाने पर है ये एचसीएस

हरियाणा के एचसीएस अधिकारी दिनेश कुमार, मुकेश सोलंकी, विजय राठी, दीपक घनघस, मीनाक्षी दहिया, कमलप्रीत कौर, सुदर्शन भारद्वाज के खिलाफ जांच जारी है। इसके अलावा संयम गर्ग के खिलाफ जांच करके रिपोर्ट सरकार को भेजी जा चुकी है। एसीबी के अनुसार एचसीएस विजेंद्र सिंह, तरुण पावरिया, भारत भूषण, सतबीर सिंह जंगू, सतबीर सिंह, मुकेश सोलंकी, अनिल नाग, अमरिंदर सिंह, राजेश प्रजापति, आदि के खिलाफ या तो जांच चल रही है या फिर केस अंडर ट्रायल हैं।


from https://ift.tt/e4CuJbG

ऑस्ट्रेलिया के आसमान तक में जगमगाता दिखा चंद्रयान-3, वायरल फोटो ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर का नाम डायलन ओडॉनेल है. इनके यूट्यूब चैनल के मुताबिक, डायलन, बायरन बे ऑब्जर्वेटरी ऑस्ट्रेलिया के लिए फोटोग्राफी करते हैं. उन्‍होंने ट्वीट किया कि 'बस अभी यू-ट्यूब पर देखा कि भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ने अपना चंद्रमा रॉकेट लॉन्च किया और 30 मिनट बाद ही इसने मेरे घर के ऊपर से उड़ान भरी! बधाई हो @इसरो! उम्मीद है कि आपकी लैंडिंग में सफल होगी .'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/i1FOnW5

Breaking News : Pakistan में डाकुओं ने हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से किया हमला | Seema Haider

Breaking News : Pakistan में डाकुओं ने हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से किया हमला | Seema Haider Pakistan में ताजा अटैक सिंध के कंधकोट में हुआ है. यहां पर डाकुओं ने मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया है. हमले में कई आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/wdG94QX

हार को करीब देख बौखला गए नोवाक जोकोविच, रैकेट का कचूमर निकाल दिया

लंदन: विंबलडन फाइनल नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कारेज के बीच खेला गया था। जोकोविच इस मैच में जीतने के फेवरेट थे। लेकिन उनको कार्लोस एल्कारेज ने एक रोमांचक मैच में हरा दिया और अपना पहला विंबलडन का खिताब जीत लिया। जोकोविच को एल्कारेज ने 1-6,7-6,6-1,3-6,6-4 से हरा दिया। वहीं इस फाइनल में एक अजीबोगरीब घटना भी देखने को मिली। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने गुस्से में ऐसी हरकत की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।जोकोविच ने गुस्से में तोड़ा अपना रैकेट सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पांचवां सेट हारने के बाद गुस्से में अपना रैकेट जोर से नेट पर मारा था, जिसके चलते उनके रैकेट के बीच में से दो हो गए थे। उनके रैकेट तोड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि स्पेन के कार्लोस एल्कारेज सिर्फ 20 साल के हैं और वह विंबलडन जीतने वाले तीसरे सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं। 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए करना होगा जोकोविच को इंतजार36 साल के नोवाक जोकोविच को अपना 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अगर जोकोविच यह फाइनल जीतते, तो उनका यह लगातार पांचवां विम्बलडन का खिताब होता। लेकिन स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस एल्कारेज ने ऐसा होने नहीं दिया।फाइनल देखने आई थी रॉयल फैमिली रॉयल फैमिली नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कारेज के बीच खेले गए विम्बलडन का फाइनल देखने के लिए आई थी। प्रिंसेस डायना केट मिडलटन और प्रिंस विलियम के साथ उनके दोनों बच्चे प्रिंसेस शारलॉट और प्रिंस जॉर्ज भी वहां मौजूद थे। रॉयल फैमिली की कुछ गजब की तस्वीरें भी कोर्ट से वायरल हो रही हैं। प्रिंस जॉर्ज और प्रिंसेस शारलॉट खेल का पूरा आनंद उठा रहे थे। बहराहल, एल्कारेज ने फाइनल में टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक जोकोविच को हराकर कमाल कर दिया। उन्हें इस कारनामे के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।


from https://ift.tt/aJrbkIh

इलाज का खर्च उठाने के बहाने बनाए यौन संबंध... बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान का चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट से चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद ने उसका मेडिकल खर्च वहन करने के बदले में यौन संबंध बनाने को कहा था। उनके अनुसार, सिंह ने उनसे कहा था कि वह उनकी चोट के इलाज के लिए भुगतान करेंगे, लेकिन इसके एवज में उन्होंने यौन संबंध बनाने की मांग की।1600 पन्नों की चार्जशीट में क्या है? 1,600 पन्नों की चार्जशीट राउज़ एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश की गई है, जहां मामले की सुनवाई हो रही है। इसमें सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दी गई शिकायतकर्ता की गवाही शामिल है, जो परेशान करने वाली घटनाओं पर प्रकाश डालती है। शिकायतकर्ता ने अपने बयान में आपबीती बताई है। शिकायतकर्ताओं में से एक, जिसे आरोपपत्र में पहलवान नंबर 2 कहा गया है, ने खुलासा किया कि फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के बाद भारत लौटने पर सिंह ने उसे अशोक रोड पर डब्ल्यूएफआई कार्यालय में बुलाया।महिला पहलवान ने दावा किया कि सिंह ने कुश्ती से संबंधित चोट के इलाज के लिए चिकित्सा खर्च वहन करने की बात तो मान ली, मगर यौन कृत्यों में शामिल होने की शर्त लगा दी। हालांकि, पहलवान ने शर्त मानने से इनकार कर दिया। एक अन्य शिकायतकर्ता, जिसकी पहचान आरोपपत्र में पहलवान नंबर 6 के रूप में की गई है, ने सिंह पर प्रोटीन की खुराक देने के बदले यौन संबंध बनाने का प्रस्‍ताव रखने का आरोप लगाया।'कारण बताओ नोटिस जारी कर धमकियां देते थे'शिकायतकर्ताओं ने अपनी गवाही में आगे कहा कि WFI के पूर्व प्रमुख और उनके करीबी सहयोगियों ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दौरों के दौरान उनके साथ विभिन्न तरीकों से यौन शोषण किया। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि सिंह कारण बताओ नोटिस जारी कर धमकियां देते थे और उन्हें बात मानने के लिए मजबूर करते थे। सिंह ने 6 मई, 2023 को एनपीएल किंग्सवे कैंप में जांच के दौरान अपने आधिकारिक आवास, जहां डब्ल्यूएफआई कार्यालय था, में महिला पहलवानों से अकेले मिलने को कहा था, मगर उन्‍होंने सख्ती से इनकार कर दिया था।शिकायतकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों के दौरान कोई अनुचित व्यवहार नहीं हुआ, क्योंकि पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों से व्यापक निगरानी की गई थी। उन्‍होंने अपनी गवाही में ओलंपिक पदक विजेता एम.सी. मैरी कॉम की अध्यक्षता में सरकार द्वारा नियुक्त छह सदस्यीय निरीक्षण समिति द्वारा की गई जांच की निष्पक्षता के बारे में भी चिंता जताई। पहलवानों के अनुसार, समिति के सदस्यों ने सिंह के खिलाफ शिकायतों को खारिज कर दिया, शिकायतकर्ताओं पर सिंह के निर्दोष इशारों और व्यवहार के पीछे के उनके इरादे को गलत समझने का आरोप लगाया।


from https://ift.tt/rDP4GwL