कोलंबो: श्रीलंका दौरे पर गए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अब में हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर के बीच खेला गया। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह भी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। नशीम शाह कोलंबो स्ट्राइकर के लिए मैदान पर उतरे। अपने शानदार फॉर्म में चल रहे नसीम शाह ने जाफना के खिलाफ के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। मैच में नसीम शाह ने अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के सामने ऐसा एग्रेसन दिखाया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के भी कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि नसीम शाह रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ बदतमीजी की है।हालांकि रहमानुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद जिस तरह नसीम शाह उन्हें घूर रहे थे और जश्न मनाते हुए जो कुछ बोला उस पर जाफाना किंग्स के बल्लेबाज ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। रहमानुल्लाह गुरबाज की यह समझदारी भी कही जा सकती है कि उन्होंने मामले को आगे नहीं बढ़ने दिया। हालांकि इसके बाद नसीम शाह को एक भी विकेट नहीं मिला। नसीम शाह ने तीन ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 30 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किए। हालांकि शुरुआती विकेट गंवाने के बाद जाफना किंग्स के बल्लेबाज तौहीद हृदयोय ने पारी को संभालने का काम किया और टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया।
from https://ift.tt/Jb3sWwM
No comments:
Post a Comment