Tuesday, July 18, 2023

पीएम मोदी की अगुवाई में लड़ेंगे चुनाव, NDA की बैठक में मौजूद 39 दलों ने पास किया प्रस्ताव

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी 39 दलों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। एनडीए की ओर से प्रस्ताव पारित कर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में अपनी सरकार बनाने का विश्वास जताया। एनडीए के प्रस्ताव में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई। इसमें एनडीए के कुल 39 गठबंधन दलों ने हिस्सा लिया। इसमें कहा गया है कि यह बैठक एनडीए की स्थापना के 25 सफल वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई थी।बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों ने संकल्प लिया कि एनडीए एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी भारी बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। एनडीए की ओर से कहा गया कि मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनावों में जो आशीर्वाद मिला वह 2019 के चुनावों में और बढ़ गया। बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से कहा गया कि विपक्षी दलों के झूठ, अफवाहों और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए, देश एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में विश्वास जता रहा है। इसमें कहा गया विपक्ष को पहचान और प्रासंगिकता के संकट का सामना करना पड़ रहा है। आज, विपक्ष भ्रमित है। एनडीए दलों ने पीएम मोदी के अथक परिश्रम और निस्वार्थ समर्पण और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने और नागरिकों को अपनी शक्ति और कौशल के एहसास पर गर्व महसूस करने का अवसर देने के लिए उनकी सराहना की। प्रस्ताव में कहा गया है कि एनडीए के घटक दल सर्वसम्मति से प्रतिबद्ध हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस विकास यात्रा में भागीदार के रूप में हम एक हैं, हम एकजुट हैं और हम एकमत हैं।


from https://ift.tt/VfK5HJF

No comments:

Post a Comment