भोपालः मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री का फोन हैकरों द्वारा हैक किए जाने का मामला सामन आया है। हैकरों ने कई नेताओं को फोन कर लाखों रुपये की मांग की है। इनमें पार्टी के कुछ विधायक भी शामिल हैं। देवास के जिला कांग्रेस अध्यक्ष से भी 10 लाख रुपयों की मांग की गई है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।जानकारी के मुताबिक मामले का खुलासा कांग्रेस नेता गोविंद गोयल की सूझबूझ से संभव हुआ। गोयल को बुधवार दोपहर कमलनाथ के नंबर से एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कमलनाथ का पीएसओ बताते हुए पांच लाख रुपये मांगे। उसने कहा कि कमलनाथ को पैसों की जरूरत है। गोयल को शक हुआ तो उन्होंने थोड़ी देर बाद फोन करने की बात कही और सीधे कमलनाथ को फोन लगाया। असके बाद पता चला कि कमलनाथ के ऑफिस से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया।गोयल के कहे के मुताबिक आरोपियों ने थोड़ी देर बाद गोयल को दोबारा कॉल किया। गोयल ने उन्हें अपने घर पर आने को कहा। इस बीच उन्होंने क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दे दी। आरोपी उनके घर पहुंचे तो उन्होंने एक घंटे तक उन्हें बातों में उलझाकर रखा। आरोपियों को गोयल ने चाय भी पिलाई। तब तक क्राइम ब्रांच की टीम भी वहां पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक एप के जरिये लोगों को कॉल करते थे। उन्होंने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह को भी फोन कर पैसे मांगे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
from https://ift.tt/7pOyPwm
No comments:
Post a Comment