मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आज दिल्ली से महाराष्ट्र पहुंचने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता उनसे मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि अगले महीने मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की प्रस्तावित बैठक अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। पवार के साथ बैठक दक्षिण मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में हुई। इसमें कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और वरिष्ठ नेता नसीम खान मौजूद थे। एनसीपी के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल और उनकी पार्टी के विधायक शशिकांत शिंदे और रोहित पवार (शरद पवार के पोते) ने भी चर्चा में भाग लिया।बैठक के बाद नसीम खान ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह में मुंबई में होगी। पटोले ने कहा कि लगभग 100 नेता ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे और पवार ने इस बारे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सदस्य के रूप में हम मुंबई में बैठक की सफलता पक्की करने में जुटे हैं।राज्य भर में रैलियां करेगी एमवीए पटोले ने कहा कि एमवीए मजबूत और एकजुट है और बरिश का मौसम खत्म होने के बाद यह राज्य भर में रैलियां आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि एमवीए तीनों सहयोगियों (शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना का उद्धव ठाकरे नीत गुट) के बीच चर्चा करके सीट-बंटवारे के व्यवस्था और उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने पर काम करेगी।कब होगी बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पत्रकारों से बातचीत की। नाना पटोले ने कहा कि 15 अगस्त के बाद सितंबर के पहले हफ्ते में 'I.N.D.I.A' की बैठक होगी। हम बैठक की तैयारी के लिए एक साथ आए थे। शरद पवार साहब ने पटना और बेंगलुरु में मुलाकात का अपना अनुभव साझा किया। नाना पटोले ने कहा कि मुंबई की बैठक को और बेहतर कैसे बनाया जाए, इसके लिए उन्होंने मार्गदर्शन दिया।'I.N.D.I.A' की बैठक में बढ़ेंगे सदस्य देश में विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में हुई। इस बैठक में 16 राजनीतिक दल शामिल हुए। इसके बाद बेंगलुरु में हुई बैठक में 26 राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे। बेंगलुरु की एक बैठक में 'I.N.D.I.A' नाम का ऐलान किया गया। बेंगलुरु की बैठक में ऐलान किया गया कि अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी। इसके मुताबिक संभावना है कि 'I.N.D.I.A' की बैठक सितंबर के पहले हफ्ते में मुंबई में होगी। महाविकास अघाड़ी इस बैठक की आयोजक होगी। इस बैठक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। खबर है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे से चर्चा की है। मालूम हो कि सभी की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा हुई।
from https://ift.tt/UzVOZFh
No comments:
Post a Comment