सहरसा: बिहार के सहरसा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर चार मजदूरों की मौत दम घुटने से हो गई। वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, महिसरहो गांव में शौचालय टंकी में काम करने घुसे पांच मजदूर और राज मिस्त्री बेहोश हो गए। सभी को बेहोशी के हालत में महिषी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतकों के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
शौचालय टंकी में काम करने गए थे अंदर
परिजनों के अनुसार, पांच मजदूर नवनिर्मित शौचालय टंकी में काम करने अंदर गए थे। इसी दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक मजदूर राजकुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, महिसरहो गांव निवासी कैलाश चौधरी के घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान सोमवार शाम करीब पांच बजे नवनिर्मित शौचालय टैंक में सेंटरिंग खोलने के लिए गृह स्वामी चौधरी राज मिस्त्री और मजदूर के साथ टैंक में घुसे। अंदर जाते ही दम घुटने से सभी लोग बेहोश हो गए। बताया जाता है कि टैंक का दीवार तोड़कर किसी तरह सभी को बाहर निकला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर रूप से पीड़ित है जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतकों में अशर्फी साह, सुशील कुमार, कैलाश चौधरी और शंभू शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आनन-फानन में सभी मजदूरों को महिषी पीएचसी भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। गांव में मातमी सन्नाटा है।from https://ift.tt/9UoJuh6
No comments:
Post a Comment