Saturday, July 15, 2023

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अचानक हुए बेहोश, अस्पताल लेकर भागे सुरक्षाकर्मी

यरुशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, नेतन्याहू अब अच्छी स्थिति में हैं। नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि उनकी चिकित्सीय जांच की जा रही है। 73 साल के नेतन्याहू का इलाज तटीय शहर तेल अवीव के पास शीबा अस्पताल में किया जा रहा है, लेकिन इसके आगे कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

होश में है इजरायली पीएम

एक प्रमुख इजराइली समाचार साइट 'वाल्ला' ने नेतन्याहू के एक करीबी अधिकारी के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री बेहोश हो गए थे लेकिन अस्पताल में पूरी तरह से होश में थे। खबर की फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकी है। नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री के रूप में 15 वर्षों से ज्यादा समय तक कई कार्यकाल में सेवा की है। उनकी मौजूदा धुर दक्षिणपंथी सरकार ने पिछले साल दिसंबर में सत्ता संभाली थी।

नेतन्याहू के उत्तराधिकारी का नहीं हुआ ऐलान

नेतन्याहू के अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद अभी तक उनके उत्तराधिकारी का ऐलान नहीं हुआ है। यह भी पता नहीं चला है कि इजरायल में नेतन्याहू की अनुपस्थिति में सरकार का नेतृत्व कौन करेगा। नेतन्याहू को पहली बार 1996 में रूढ़िवादी लिकुड पार्टी के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया था। तब से वह इजरायल की सत्ता के केंद्र में बने हुए हैं। उन्होंने इजरायल के बाजार का उदारीकऱण किया और फिलिस्तीनियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित शांति स्थापना पर अविश्वास जताया।

जनता का गुस्सा झेल रहे हैं नेतन्याहू

नेतन्याहू इजरायली न्यायपालिका के अधिकारों में बदलाव को लेकर जनता के निशाने पर हैं। उनके खिलाफ पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्षी दलों और लोगों का आरोप है कि इस बदलाव से इजरायल की अदालतों की स्वतंत्रता चली जाएगी। भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद नेतन्याहू खुद भी कठघरे में हैं। उन्होंने गलत काम करने से इनकार किया है और मुकदमे को राजनीतिक से प्रेरित बताया है।


from https://ift.tt/Zvhlbeo

No comments:

Post a Comment