संदीप तिवारी, लखनऊ: लखनऊ () में बुधवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में बदमाशों ने घर में घुसकर 60 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या () कर दी। मृतका शक्तिनगर के एफएम अपार्टमेंट में 404 नंबर फ्लैट में रहती थी। हालांकि, घटना के बाद पुलिस अपार्टमेंट और उसके एक किलो मीटर के दायरे में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे तीन बदमाश लूट के इरादे से फ्लैट में घुसे। लेकिन महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि 2.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शक्तिनगर के एफएम अपार्टमेंट में बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की। इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं तत्काल मौके पर फरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। डीसीपी ने बताया कि अभी तक की जांच में यह पता चला है बदमाश डोर बेल बजाकर घर में दाखिल हुए थे। महिला नफीस फातिमा के शरीर पर कोई गोली या चाकू के निशान नहीं हैं। मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस को कुछ लीड मिली है जिसपर जांच करके बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द इस घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
घटना के वक्त बाहर थे पति
पति वसीम अहमद के मुताबिक, घटना के वक्त वह घर से बाहर किसी काम से गए हुए थे। इस दौरान ब्लड टेस्ट की जांच के लिए लाल पैथालोजी से कर्मचारी पहुंचा। उसने कई बार डोर बेल बजाई लेकिन कोई बाहर नहीं निकला। इसके बाद उसने फोन मिलाया। हालांकि तबतक अंदर मौजूद तीन बदमाश बाहर निकले। कर्मचारी ने जब नफीस फातिमा के बारे में पूछा तो वे अंदर होने की बात कहते हुए फरार हो गए। कर्मचारी को अनहोनी होने की आशंका हुई तो उसने वसीम को फोन करके पूरी बात बताई। वसीम ने घर पहुंचने पर देखा कि नफीस फातिमा बेसुध पड़ी थी। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।from https://ift.tt/WsIOHZU
No comments:
Post a Comment