Friday, July 21, 2023

हरियाणा बाढ़ से अंबाला, पंचकुला और पलवल समेत 11 जिलों में पेयजल-सीवरेज सिस्टम डैमेज, मचा हाहाकार

चंडीगढ़: हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग) विभाग के मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ से हरियाणा के 11 जिलों में पेयजल और सीवरेज प्रणाली डैमेज हो गई है। क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे, ताकि पेयजल आपूर्ति जल्द से जल्द सुचारू की जा सके। चरखी दादरी, सिरसा और फतेहाबाद के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जलभराव से प्रभावित इलाकों में पेयजल सप्लाई में परेशानी आ रही है। उन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ जलभराव से डैमेज हुई पेयजल और सीवरेज प्रणाली को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि फतेहाबाद, सिरसा, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल, चरखी दादरी और पलवल आदि जिलों में जलभराव से पेयजल एवं सीवरेज के बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है।पेयजल आपूर्ति के लिए सिस्टम की मरम्मत पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। जलभराव और बाढ़ से पेयजल और सीवरेज योजनाओं के बुनियादी ढांचे की क्षति के कारण पीने के पानी की आपूर्ति और निकासी बाधित हो गई है, जिससे राज्य के निवासियों को असुविधा हो रही है।

अंबाला का हाल

जनस्वास्थ्य मंत्री ने दादरी में पानी की निकासी करने एवं पेयजल सप्लाई को सुचारू करने के लिए चीफ इंजीनियर की ड्यूटी लगाई। इसके अलावा सिरसा व अन्य जिलो में भी पेयजल सप्लाई एवं सीवरेज प्रणाली को बहाल करने के लिए अन्य चीफ इंजीनियर को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंबाला शहर और कैंट में जलभराव वाले क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई सुचारू कर दी गई है।

पंपिंग सेट से निकाला जा रहा पानी

इसके अलावा कई गांवों में ट्यूबवेलों की मोटर बदलने और सीवरेज कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पेयजल सप्लाई को चालू कर दिया गया है। जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है, उन स्थानों पर पंपिंग सेट लगाकर तुरंत पानी निकाला जाए। उन्होंने जमीनी स्तर पर बाढ़ की स्थिति की जांच करने के लिए मुख्य अभियंता (कार्य) को चरखी दादरी का दौरा कर तुरंत पानी की आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिरसा, फतेहाबाद आदि जलभराव वाले क्षेत्रों में भी चीफ इंजीनियर व्यक्तिगत स्तर पर पेयजल और सीवरेज योजनाओं को बहाल करें।


from https://ift.tt/bc3dSC1

No comments:

Post a Comment