Friday, July 14, 2023

बीसीसीआई ने किया एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम का एलान, यहां देखें पूरा स्क्वाड

नई दिल्ली: 19वें एशियाई गेम्स का आयोजन इस साल होने वाला है। सितंबर में यह बड़ा इवेंट खेला जाएगा। वहीं अब इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने एशियाई गेम्स के लिए के स्क्वाड का एलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि स्मृति मंधाना उनकी डेप्युटी का रोल निभाते हुए नजर आएंगी।हरमनप्रीत कौर को मिली कप्तानीभारतीय महिला क्रिकट टीम की अनुभवी बल्लेबाज और खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी टीम में मौजूद हैं। वह उप कप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी इस टीम का हिस्सा हैं। जेमिमा से लेकर दीप्ति शर्मा भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं। इसका मतलब अनुभवी भारतीय महिला टीम हांग्जो खेलने जाएगी। हालांकि शिखा पांडे और रेणुका सिंह जैसे अनुभवी गेंदबाजों को इस टीम में जगह नहीं मिली। उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। शिखा बांग्लादेश दौरे का भी हिस्सा नहीं। जब उनसे इसके बारे में पूछा गया था तो ऑन कैमरा उनकी आंखो में आंसू आ गए थे। यह होंगे टीम के स्टैंडबाई खिलाड़ीएशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम के लिए बीसीसीआई ने हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर को स्टैंड बाई के रूप में रखा है। इसका मतलब कि अगर मुख्य स्क्वाड में से कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इन खिलाड़ियों में से किसी को चुना जाएगा।एशियाई गेम्स के लिए भारतीय टीम का स्क्वाडहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजली सर्वाणी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मानी, कनिका आहूजा , उमा छेत्री, अनुषा बरेड्डीस्टैंड बाई खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर


from https://ift.tt/OcmoKen

No comments:

Post a Comment