भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के सीनियर मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव अब तलवार बाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री के तलबार बाजी का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करे रहे हैं। 71 साल की उम्र में इस तरह की फुर्ती देखकर लोग हैरान भी हैं। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सागर जिले की रेहली विधानसभा सीट का है। के मौके पर मंत्री सड़क पर तलवार करते दिख रहे हैं। गोपाल भार्गव रेहली से ही विधायक हैं। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक अलग ही रंग रूप शनिवार को दिखाई दिया। मुहर्रम के मौके पर उन्होंने ऐसी तलवारबाजी की कि लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए।यूजर्स ने किए फनी कमेंटएक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- जो भी आड़े आएगा, छोडूंगा नहीं। मुहर्रम पर तलवारबाजी कर कहीं यही संदेश तो नहीं दे रहे मंत्री गोपाल भार्गव। 70 उम्र पार कर चुके गोपाल भार्गव रेहली विधानसभा सीट से लगातार 8वीं बार विधायक हैं। भार्गव उन नेताओं में से हैं जो अभी तक चुनाव नहीं हारे हैं। फिलहाल उनके इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है।तीन चुनाव और लड़ने की कर चुके हैं घोषणागोपाल भार्गव हाल ही में एक कार्यक्रम के लिए रेहली पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था कि मेरे गुरू का आदेश है कि मुझे अभी तीन चुनाव और लड़ना है। गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि वो इस बार भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि इस बार रेहली विधानसभा सीट से उनके बेटे अभिषेक भार्गव भी टिकट के दावेदारों में से एक हैं। माना जा रहा है कि ये गोपाल भार्गव की प्रेशर पॉलिटिक्स भी हो सकती है।
from https://ift.tt/D8cu74w
No comments:
Post a Comment