नई दिल्ली: देश में नए हवाईअड्डों के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बीच जुबानी जंग तब शुरू हुई जब उन्होंने आरोप लगाया कि "सरकार के दावे हैं कि उन्होंने "पिछले 7 वर्षों में 74 एयरपोर्ट बनाए हैं। लेकिन ये सभी दावे खोखले और झूठे हैं। ने कहा कि मई 2014 से लेकर केवल 11 हवाई अड्डे बनाए गए हैं। सरकार पर कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि "घमंड करना और बढ़ा-चढ़ाकर कहना इसकी पहचान है। इधर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका जवाब देते हुए कहा कि "तथ्यों की जांच करना वर्तमान कांग्रेस का मजबूत पक्ष नहीं है।पी. चिदंबरम ने आरोप लगाया कि 15 एयरपोर्ट ऐसे हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। यह खाली पड़े हैं। क्योंकि इन एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट आती-जाती नहीं है। पी. चिदंबरम ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। इधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा कि देश में तेजी से विकास हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में करीब 75 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हें। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2024 तक देश में ऐसे हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाकर 100 तक करने का लक्ष्य है, जो अभी 74 है। उड़ान योजना को 2016 में शुरू किया गया था। सिंधिया ने कहा, उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत आम यात्रियों को भी विमान में यात्रा करने का अवसर देने का लक्ष्य है। पिछले 6 साल में यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई है। भारत दुनिया के विमानन क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। देश के अंतिम छोर तक विमानन सेवाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखे हुए हैं। कहा कि इससे देश में रोजगार बढ़ेगा और विकास की गति भी तेज होगी।
from https://ift.tt/CGkiHvh
No comments:
Post a Comment